फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करते हुए छात्र हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पटना में रहकर एसएससी की तैयारी करता था छात्र
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करते हुए एक छात्र को रेल पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करने के मामले में गिरफ्तार युवक की पहचान सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसंत गांव निवासी सरोज रंजन के 19 वर्षीय पुत्र गणेश सिंह के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर जयनगर को जाने वाली गाड़ी संख्या 11061 पवन एक्सप्रेस में यात्रियों के टिकट जांच करने के दौरान सोनपुर स्क्वाड के टीटीई सरोज कुमार ने ट्रेन के जनरल बोगी में यात्रियों के टिकट की जांच करते एक फर्जी टीटीई को देखा जिसने टीटीई की वर्दी पहनकर नेम प्लेट लगाई थी जिस पर चल टिकट निरीक्षक लिखा था। एवं आईकार्ड पर प्राइवेट कंपनी का नाम लिखा था एवं पदनाम एसी कोच अटेंडेंट लिखा था।
जिससे टीटीई सरोज कुमार का युवक पर शक गहरा गया।जिसके बाद टीटीई ने राजकीय रेल पुलिस को सूचना दी गई। टीटीई सरोज कुमार की सुचना पर रेल पुलिस ने फर्जी टीटीई को पकड़कर हिरासत में लिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से फर्जी नेमप्लेट, आईकार्ड, टीटीई की वर्दी एवं ट्रेन का पुराना चार्ट बरामद किया है।इस संबंध में टीटीई सरोज कुमार की रिपोर्ट पर गिरफ्तार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर सोनपुर न्यायालय में पेश किया गया जहां से गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक पटना में रहकर एसएससी की तैयारी करता है।
यह भी पढ़े
नि:शुल्क नि:संतानता निवारण शिविर का आयोजन
शिक्षकों के बिना देश का विकास संभव नहीं : श्री गंगा प्रसाद
जदयु ने मांझी विधानसभा अंतर्गत मांझी प्रखण्ड के चकिया गाँव में कर्पूरी चर्चा का किया आयोजन
गडखा प्रखंड कार्यालय पर वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन
सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का उद्घाटन आज:
भगवान ने पूतना को मारने के बाद माता के समान की थी गति प्रदान
मध्य विद्यालय मोरा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित