स्टुडेंट क्लब अमनौर ने किया ध्वजारोहण
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा(बिहार):
अमनौर(सारण)स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्टुडेंट क्लब अमनौर के तत्वाधान में अमनौर हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान में झंडा तोलन किया गया। यह झण्डा तोलन पूर्व मुखिया बबुवा जी ने किया। झंडा तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया खिलाड़ियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देशभक्ति गानों से सराबोर यह कार्यक्रम था। सभी ने इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
इस कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें प्रथम स्थान संयुक्त रूप से मुस्कान और रागनी द्वीतीय स्थान सपना सिंह जबकि तृतीय स्थान नेहा थी। छोटे छोटे बच्चे भी अपना भाव नृत्य प्रस्तुत किया। कुछ बच्चों ने अपना भाषण से प्रभावित किया तो कुछ ने गाने को गाकर। इस कार्यक्रम को कराने में मुख्य भूमिका कमलजीत व चंदन सिंह का रहा।
इस कार्यक्रम के दौरान सभी अथितियों को सम्मानित भी किया गया जिसमे मुख्य अतिथि थाना प्रभारी राजेश सिंह को बृजकिशोर सिंह व लोकप्रिय मुखिया विजय विद्यार्थी ने किया। मुख्य भाषणकर्ता में पूर्व प्राचार्य महामाया प्रसाद विनोद जी का रहा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उस्ताद जी महेश सिंह , एस आई विनोद जी सरपंच रणधीर, बीडीसी जाहिर जख्मी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता नवीन पूरी व संचालन चमन तिवारी ने किया।।
यह भी पढ़े
बीडीओ ने स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी को अंगवस्त्र फूल माला देकर किया समानित
सारण में 15 अगस्त को 24 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की चौथी वर्षगाँठ और जम्मू-कश्मीर में स्थिरता!
महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न
महादलित टोलों में प्रभारी मंत्री के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ ध्वजारोहण
हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस