छात्र संगठनों ने शुक्रवार को बिहार बंद का किया ऐलान
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
बिहार में RRB NTPC Exam में धांधली के आरोप के बाद लगातार प्रदर्शन जारी है. जहां पर रेलवे भर्ती बोर्ड के NTPC चरण 1 परीक्षा परिणाम में कथित अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय छात्र संघ और अन्य युवा संगठनों ने शुक्रवार को ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है.
वहीं, छात्रों के निकायों ने छात्रों की चिंताओं को देखने के लिए एक समिति बनाने के लिए रेल मंत्रालय के कदम को एक “धोखा” करार दिया.
हालांकि बिहार और झारखंड में बुधवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद रेल मंत्रालय ने गैर-तकनीकी श्रेणियों (NTPC) और लेवल 1 की परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की हैं.
यह भी पढ़े
पुस्तक ‘भोजपुरियत के थाती’ हमरो मिल गइल। एकर लेखक बानी श्री प्रमोद कुमार तिवारी— राजेश भोजपुरिया
छात्रों का कल बिहार बंद का आह्वान, महागठबंधन ने दिया समर्थन
खान सर को लेकर मचा पटना में बवाल, जाने कौन हैं और क्या है मामला
पंचदेवरी में शान से लहराया तिरंगा