रामनगर में स्टूडेंट पुलिस कैडेट ने किया रामनगर थाने का अवलोकन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, रामनगर / प्रभु नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज, रामनगर के स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट (SPC) के छात्रों ने प्रधानाचार्य प्रभाष कुमार झा के नेतृत्व में रामनगर थाने का भ्रमण किया। जहां थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के दिशा निर्देश में थाने के सब इंस्पेक्टर श्री मिथलेश कुमार पांडेय ने छात्रों व अध्यापकों तथा प्रधानाचार्य का स्वागत किया। तथा छात्रों को सड़क यातायात के बारे में अवगत कराते हुए पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर ज़ोर दिया एवं यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में बताया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी द्वारा छात्रों को “आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम” के अंतर्गत एकता, अनुशासन, ट्रैफिक नियम, नशामुक्ति, समाज और पुलिस के बीच छात्रों की भूमिका तथा सामाजिक दायित्वबोध के बारे में बताया गया। साथ ही श्री दिनेश पांडेय जी (S.I.) द्वारा “पुलिस को जानों-आठ पहर के प्रहरी को”- के तहत पुलिस की कार्यप्रणाली, थाना दिवस, हेल्पलाइन नंबर, FIR आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के SPC नोडल श्री केशव किशोर कश्यप, श्री उमेश सिंह के साथ ही अन्य पुलिसकर्मी एवं छात्र उपस्थित थे। जानकारी पाकर बच्चे अत्यंत उत्साहित एवं प्रसन्नचित दिखे।