यूनिवर्सिटी स्थापना की मांग को लेकर छात्र एकता की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मांग को लेकर रविवार को झंझवा हाई स्कूल के प्रांगण में छात्र एकता की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंकित सिंह कर रहे थे। बैठक में गोपालगंज जिले में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मांग को लेकर आवश्यक रणनीति पर चर्चा की गई। इसके लिए युवाओं एवं छात्रों को एकजुट होकर सरकार से मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में कहा गया कि जिले में यूनिवर्सिटी स्थापित करने के लिए गांधीगिरी करनी पड़े या फिर उग्र आंदोलन करना पड़े। दोनों परिस्थितियों में हमेशा तैयार रहने की जरूरत है। बैठक में कहा गया कि हुंकार दल के संस्थापक विपुल चौबे गोपालगंज से पटना तक पैदल यात्रा कर मुख्यमंत्री जी तक पहुंच चुके हैं।
अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपने के लिए कई बार प्रयास किया गया। बैठक में अपनी मांगो को आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अर्जुन सिंह, आशीष सिंह, भारत भुषण तिवारी, वीरभग्त सिंह, सरपंच अमरजीत शाही, चंदन, सहित कई लोग थे।
तीन लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने मधुबनी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर पप्पू राम को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध थाने में सब इंस्पेक्टर महम्मद जबरुद्दीन अंसारी के बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े
भाकपा माले का 12वां जिला सम्मेलन संपन्न
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का जिला कमेटी की बैठक आयोजित
गया में 22 पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई
ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर, घटना स्थल पर हुई मौत
पार्टनर के साथ अंतरंग होने के होते हैं कई फायदे
कॉलगर्ल सप्लायर के पास से मधेपुरा एसपी का मोबाइल बरामद होने के मामले में जांच कमेटी का गठन
बदमाशों ने मजदूर की धारदार हथियार से हत्या की,क्यों ?