बीएचयू छात्रावास में 2 साल से अवैध तरीके से रह रहा था छात्र, विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया पुलिस के हवाले
वाराणसी / काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लालबहादुर शास्त्री हॉस्टल में अवैध रूप से कब्जा किए छात्र को लंका पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चंपारण बिहार निवासी प्रभात मिश्रा को हिरासत में लिया।
बीएचयू प्रशासन के अनुसार प्रभात मिश्रा डीएवी पीजी कॉलेज में एमए सोशियोलॉजी का छात्र है, लेकिन पिछले दो साल से हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहा है। बीएचयू प्रशासन ने लंका पुलिस को जानकारी दी कि बीएफए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र अभिलाष पांडेय के नाम पर हॉस्टल का कमरा आवंटित है, लेकिन प्रभात उसे बलपूर्वक हटाकर रह रहा था।
डर के मारे पीड़ित छात्र ने कभी किसी से शिकायत ही नहीं की। अब जब 2 साल हो गए, तो वह हॉस्टल के मोस्ट सीनियर में आ चुका था। मगर, शनिवार को बीएचयू प्रशासन ने प्रभात मिश्रा को कमरे से बाहर निकल कर अपना ताला डाल दिया। इस दौरान कुछ छात्रों ने प्रभात मिश्रा के समर्थन में हल्ला मचाया लेकिन पुलिस के आते ही शांत हो गए।