विद्यालय के 38 वर्षों के इतिहास में छात्रों ने जोडा एक नया अध्याय : प्राचार्य

विद्यालय के 38 वर्षों के इतिहास में छात्रों ने जोडा एक नया अध्याय : प्राचार्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

छात्रों की सफलता से विपरीत परिस्थितियों में काम करने की मिलती है शक्ति :डा०सुशील

दरौली प्रखंड के तीनों टापर बी०डी०बी०उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, पचबेनिया के छात्र

टाँपर छात्र-छात्राएँ देवराहा बाबा मेधा सम्मान एवं प्रेमानंद मेधा सम्मान से किये जायेंगे सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार )।

 

सीवान जिले के दरौली प्रखंड अंतर्गत ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, पचबेनिया के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा परिणाम-2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र सहित विद्यालय का मान बढाया है।विदित हो कि दरौली प्रखंड के तीनों टापर क्रमशः

धनजी कुमार दूबे(466/500),

पूजा कुमारी(460/500) एवं

निहाल कुमार पाण्डेय (453/500) बी०डी०उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, पचबेनिया के छात्र-छात्राएँ हैं।

 

विद्यालय के प्राचार्य डा० सुशील नारायण तिवारी ने बताया कि विद्यालय के 38 वर्षों के इतिहास में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा की बदौलत एक नया अध्याय जोडा हैं।अपने छात्र-छात्राओं के अपार सफलता से आह्लादित प्राचार्य डा० तिवारी ने कहा कि इन छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विपरीत परिस्थितियों में निष्ठापूर्वक काम करने की शक्ति मिलती है।प्राचार्य ने कहा कि इतना ही नहीं हमारे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से बोर्ड परीक्षा परिणाम-2021में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय एवं संस्थापक गोलोकवासी स्वामी प्रेमानंद जी महाराज उर्फ पयाहारी बाबा को जो उपहार दिया है, वह विद्यालय के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा।विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएँ जिन्होंने 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है

 

उनमें श्रुति दूबे (436/500),

प्रिया कुमारी(433/500),

विनीत दूबे(424/500),

प्रीति दूबे(414/500) एवं

सुप्रिया कुमारी(411/500) के नाम उल्लेखनीय हैं।
छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन से क्षेत्र के अभिभावकगण काफी उत्साहित हैं।छात्र-छात्राओं को बधाई देनेवालों में लोकसंचालन समिति के सदस्य पूर्व शिक्षक नागेन्द्र नाथ पाण्डेय, तेजनारायण सिंह, हंसनाथ पाण्डेय,रवीन्द्र भारती,अनिल सिंह,चन्द्रभूषण भारती उर्फ नन्हें भारती, ललन सिंह, डा०विकास कुमार शर्मा, सुबोध कुमार शर्मा, जितेन्द्र पाण्डेय आदि शामिल हैं।प्राचार्य डा०तिवारी ने बताया कि परिस्थिति सामान्य होते ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले सभी छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर देवराहा बाबा मेधा सम्मान एवं स्वामी प्रेमानंद गिरि जी महाराज की स्मृति में प्रेमानंद मेधा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

यह भी पढ़े

गर्भवती महिलाएं कोविड टीकाकरण से पूर्व जरूर लें चिकित्सीय परामर्श

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही का हुआ पर्दाफाश, जिन्दा व्यक्ति को मृत घोषित किया 

3 साल तक नहीं होगी लालू की जमानत, सीबीआई के नए दांव से सिब्बल हैरान

Italy: ‘हिंदू लड़के से मिली तो हत्या कर दी जाएगी’, कैद से छूटी मुस्लिम लड़की ने सुनाई आपबीती

Leave a Reply

error: Content is protected !!