हरिश्चंद्र प्रवेश परीक्षा निरस्त होने से छात्र हुए आक्रोशित, प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध हरिश्चंद्र पीजी कालेज में 17 सितम्बर से इंट्रेंस एग्जाम शुरू कर दिए गए थे। प्रथम पाली में बीकॉम का इंट्रेंस एग्जाम भी लिया गया और दूसरी पाली में भी एग्जाम था। इस बाबत खबर प्रकाशित होने पर कुलपति ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से शासन के आदेश के परिपेक्ष्य में परीक्षांए निरस्त करने के आदेश दिए तो महाविद्यालय ने दूसरी पाली में होने वाली इंट्रेंस परीक्षा के साथ ही साथ 18 और 19 सितम्बर की परीक्षाएं भी अगली सूचना तक निरस्त कर दी है।
यह भी पढ़ें : CM के आदेश के बावजूद खुला है हरिश्चंद्र कॉलेज, हो रही इंट्रेंस परीक्षा, प्रिंसिपल कुछ बोल रहे, VC कुछ और
दोपहर एक बजे जब इस बात की जानकारी परीक्षा देने दूर-दराज़ से पहुंचे अभयर्थियों को हुई तो वो आक्रोशित हो उठे क्योंकि दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से होनी थी। इस बात से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने महाविद्यालय के मुख्य द्वारा पर नारेबाजी शुरू कर दी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और कालेज प्रशासन के लोगों ने छात्रों को शांत करवाया।
इस सम्बन्ध में बात करते हुए छात्र नेता रवि सेठ ने बताया कि आज 2 बजे से इंट्रेंस एग्जाम था और कालेज प्रशासन ने अचानक 1 बजे नोटिस लगा दिया कि एग्जाम स्थगित कर दिया गया है। रवि सेठ ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का आदेश कल शाम में आया था। उसके बावजूद कालेज प्रशासन ने सुबह की पाली की परीक्षाएं करवाई है तो इस समय की भी करवाएं।
यह भी पढ़ें : स्थगित हुई हरिश्चंद्र पीजी कालेज की 17,18 और 19 सितम्बर की प्रवेश परीक्षाएं
अभ्यर्थी राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि मै बीकॉम इंट्रेंस एग्जाम देने आया हूं। प्रथम पाली की परीक्षा हुई थी लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा स्थगित करा दी गयी है। इस सम्बन्ध में हम सभी आक्रोशित हैं और महाविद्यालय प्रशासन से सवाल किया गया है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया।