काशी विद्यापीठ में कक्षाएं सुचारू रूप से न चलने से आक्रोशित हुए छात्र, बंद किया प्रशासनिक भवन में ताला
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी। शासन की मंशा अनुरूप सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, कालेज और स्कूलों में कोविड गाइडलाइन के अनुरूप कक्षाएं प्रारम्भ कर दी गयी हैं। वहीं दूसरी तरफ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अभी तक कक्षाएं सुचारू रूप से चलना शुरू नहीं हुईं हैं। इस बात से आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव करते हुए तालाबंदी कर दी और कक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने की मांग की।
इस सम्बन्ध में तालाबंदी कर धरना दे रहे छात्रों में से एक गौतम मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 22 अगस्त को नोटिस जारी की कि यूजी और पीजी का क्लास सुचारू रूप से चलेगा पर ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद दुबारा 6 सितम्बर की डेट दी गयी। 6 सितम्बर के बीतने बाद भी अभी तक पढ़ाई और कक्षाएं सुचारू रूप से नहीं चल रहीं, जिससे दूर-दराज़ से आने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौतम मिश्रा ने बताया कि इसके विरोध में आज हम सभी ने प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की है और रजिस्ट्रार महोदय से मांग की है कि जल्द से जल्द कक्षाएं सुचारू रूप से चलाई जाए और वो इस बात का आकर हमारे बीच एलान करें पर वो अभी तक यहां नहीं आये हैं।