छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर दीपावली की पूर्व संध्या पर मनाया एक दिया शहीदों के नाम.
श्रीनारद मीडिया विक्की बाबा,मशरख,सारण.
मशरक प्रखंड क्षेत्र के यूटोपिया पब्लिक स्कूल बेन छपरा के छात्रों और शिक्षकों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेनछपरा के प्रांगण में पिछले कई वर्षों की भांति लगातार चौथे वर्ष 26/11और पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दीपावली की पूर्व संध्या यानी छोटी दीपावली को 101 दीप प्रज्वलित कर शहीदों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसके संयोजक चंदन कुमार और अध्यक्षता प्रकाश तिवारी ने की।श्रद्धांजलि सभा संबोधित करते हुए शिक्षक चंदन कुमार ने कहा कि देश हमरा पहले है,पूरे साल में एक दिन तो उन शहीदों के नाम भी होना चाहिए जिनकी बदौलत हम सभी देशवासी अमन और सुख शांति से रह पाते है,उन्होंने आगे कहा कि जब मैने आज से चार साल पहले जब दीपावली की पूर्व संध्या पर इस श्रद्धांजलि सभा के आयोजन की शुरुआत की तो उस समय दो चार साथियों का ही सहयोग मिला, लेकिन आज एक करवा बन गया है, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सहयोग कर रहे है।एक दिया शहीदों नाम मे प्रकाश तिवारी, अभिषेक सिंह, प्रतीक तिवारी, विवेक नाथ तिवारी, सोनू कुमार, चंदन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
- यह भी पढ़े……
- मशरक प्रखंड में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सीओ और थानाध्यक्ष को चुनाव प्रेक्षक ने किया सम्मानित.
- जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है।
- मानव कम्प्यूटर ‘शकुन्तला देवी’ जयंती पर शत शत नमन.
- दरौली में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने एक साथ 2100 दीप प्रज्वलित किया.