विद्यालय में कुव्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने बी ई ओ के नाम दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्रों ने बुधवार को बी आर सी पहुंच बीइओ के अनुपस्थिति में बी आर पी सुमन कुमार सिंह को आवेदन दे विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई । आवेदन में छात्रों ने विद्यालय का स्मार्ट क्लास का संचालन,शौचालय की सफाई, पीने के लिए शुद्ध पे जल नहीं मिलने की शिकायत किया । छात्रों ने प्रधानाध्यपिका अंजू कुमारी पर यह आरोप लगाया कि बार बार व्यवस्था सुधारने की मांग को नजर अंदाज करती रही है । छात्राओं ने बताया कि विद्यालय का शौचालय की साफ सफाई नहीं होने व शुद्ध पे जल की आपूर्ति नहीं होने सभी छात्र , छात्राओं व शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि इन सभी कार्यो को कराने के लिए सरकार के द्वारा कंटीजेंसी राशि की व्यवस्था की जाती है।बीआरसी में आवेदन देने वालो में कल्पना कुमारी, निकी कुमारी, अंजू कुमारी, रौशनी कुमारी, अभिषेक कुमार, रूपा कुमारी, ऋतिक कुमार, प्रीतम कुमार, विशाल कुमार,अमन कुमार व सरोज कुमार सहित दो दर्जन से अधिक छात्र ,छात्राए शामिल थे।इस मौके पर बीआरसी में सीआरसीसी चन्द्र भूषण कुमार व शिक्षक विजय ठाकुर भी उपस्थित थे।
इस संबंध में मोबाइल पर बी ई ओ रीता कुमारी से बात करने पर बताया कि छात्रों के शिकायत पर जांच कर संबंधित दोषी पर करवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
आजादी के 75वें वर्ष का लक्ष्य है नया और सशक्त भारत निर्मित करना.
श्रीकृष्ण संग फूलों की होली खेलने का त्यौहार है फुलेरा दूज.
शिवलिंग की कैसे करें प्राण प्रतिष्ठा ?
कब्जाए सभी मंदिर हिन्दुओं को मिल सकते हैं वापस,कैसे?
इस साल भी फीस नहीं बढ़ा सकते प्राइवेट स्कूल-D.M