प्रवेशोत्सव में नामांकन से वंचित छात्रों का होगा नामांकन,बीईओ ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
शुक्रवार को बीआरसी सभागार में सरकार द्वारा घोषित “प्रवेशोत्सव” छात्रों के बिशेष नामांकन अभियान को लेकर सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता बीईओ प्रतिभा कुमारी ने की।बैठक में बीते वर्ष में कोरोना काल में नामांकन से वंचित छात्रों को विद्यालय में विशेष नामांकित अभियान की शुरुआत पर ध्यान देने की बात कही।कोरोना महामारी के दौरान छात्रों का बिद्यालय में नामांकन नही होने से हजारो छात्र विद्यालय से बाहर रह गए है।एक भी बच्चा विधालय में नामांकन से छूटे नही इसके लिए हर शिक्षक ,टोला सेवक,बिकाश मित्र,शिक्षा समिति,जन प्रतिनिधियो को इस अभियान में जोड़ कर सफल बनाने के लिए निर्देश दिया गया है।शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने बताया कि नामांकन अभियान 08 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा,आठ को प्रभात फेरी कर क्षेत्र में प्रचार प्रसार करनी है,नौ को शिक्षा समिति के साथ बैठक कर अभियान की सफलता पर चर्चा करने की बात कही।मौके पर बीआरपी कान्ता राम , शिवकुमार राम , कवींद्र रेणू ,रमेश कुमार सिंह ,केआरपी संदीप कुमार,समन्वयक पूनम कुमारी,संतोष वर्मा,अफसर अली,संजय सिंह , मुकुरधुन राम,जगलाल दास,संतोष कुमार सिंह,निरंजन कुमार सिंह सहित सभी प्रभारी मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
जेल में बेफिक्र है शबनम का आशिक सलीम, बोला- इस देश में इतनी जल्दी नहीं हो जाती फांसी’
*डिजिटल वोटर आईडी कार्ड 15 मार्च तक डाऊनलोड कर लें मतदाता – उप ज़िला निर्वचन अधिकारी*
नशे की सुई देकर युवती के साथ 60 लोगों ने किया गैंगरेप.