विश्व योग दिवस पर छात्र छात्राओं ने किया योग
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के बिभिन्न विधालयो में विश्व योग दिवस पर छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया।हाई स्कूल अमनौर,प्राथमिक बिद्यालय बिशुनपुर धोबही,प्राथमिक बिद्यालय अमनौर अगुआन समेत दर्जनों बिद्यालय में मंगलवार को शिक्षकों ने
चेतना सत्र में छात्रों को बिभिन्न प्रकार के दंड कर योग कराया।इलोम विलोम, प्रन्याम,साधना,सिखाया।योग शिक्षक नवीन पूरी ने बताया कि योग का मतलब जोड़ होता है।
योग साधना से शरीर मे ऊर्जा का संचार होता है,मन मस्तिक व शरीर पूर्ण रूप से स्वच्छ रहता है।बिद्यालय में हर शनिवार को छात्रों को योगाभ्यास कराना चाहिए।
यह भी पढ़े
डॉक्टर हेडगेवार राष्ट्रवादी सोच के प्रेरक थे.
नरायणडीह मंदिर पुनरूद्धार के बाद अष्टयाम को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक
जिले में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सहित सभी अन्य शैक्षणिक संस्थानों ने योग दिवस मनाया
अनुमान लगाने वाले ज्ञानी जुटते हैं और उम्मीदवार चुनते हैं,पर……….
यशवंत सिन्हा विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे–जयराम रमेश