Breaking

यूक्रेन से वतन वापसी के बाद भावुक हुए छात्र

यूक्रेन से वतन वापसी के बाद भावुक हुए छात्र

छात्रों के स्‍वागत करने पहुंचे केन्‍द्रीय मंत्री पियूष गोयल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सेंट्रल डेस्‍क:

यूक्रेन में युद्ध के चलते डर और भय का माहौल है. ऐसे में कई दिनों से सवाल उठ रहे थे कि भारत सरकार वहां फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए क्या कर रही है. ऐसे में आज शाम यूक्रेन से भारत आए नागरिकों की पहली फ्लाइट मुंबई लैंड हुई है. इस फ्लाइट में 219 नागरिक सवार थे. इनका स्वागत करने खुद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पहुंचे और छात्रों की हिम्मत बांधी.

 युद्ध के बीच से सफल वतन लौटने वाले छात्रों के आने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एयरपोर्ट पर कहा कि इस संकट की शुरुआत के बाद से, हमारा मुख्य उद्देश्य यूक्रेन में फंसे प्रत्येक भारतीयों को वापस लाना था. यहां 219 छात्र पहुंचे हैं. यह पहला जत्था था, दूसरा जल्द ही दिल्ली पहुंचेगा. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक वे सभी घर वापस नहीं आ जाते.

लौटे छात्रों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

दरअसल युद्ध के बीच फंसे छात्र जब सफल भारत पहुंच गए तो उनकी आंखें नम थीं और काफी सुकून महसूस कर रहे थे. वहां से लौटे एक छात्र ने कहा कि हमें भारत सरकार पर पूरा भरोसा था. लेकिन युद्ध के माहौल में हम सभी काफी डरे और सहमे हुए थे. भारत की सरकार ने हमें सफल वापस अपने घर लाकर बहुत अच्छा किया है. बता दें छात्रों की यह वापसी ऑपरेशन गंगा के तहत हुई है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!