शिक्षाविद मोदनारायण प्रसाद के छठे पुण्यतिथि पर छात्रों को किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सहसरांव गांव में गुरुवार को शिक्षाविद व पूर्व पोस्ट मास्टर स्व मोदनारायण प्रसाद के छठी पुण्य तिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
कोरोना गाइडलाइन के पालन करते हुए बंगाली प्रसाद के अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में शामिल उमेश चौहान ने बताया मोदनारायण प्रसाद अपने जीवन काल में पिछड़े व दलितों के बच्चों को शिक्षित करने व रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे।
वही रंजीत कुमार यादव ने कहा कि मोद नारायण प्रसाद समाज के पथ प्रदर्शक थे।समाज में गैर बराबरी के खिलाफ आवाज उठाते रहे। इसके उपरांत गांव के छात्रों के बीच उनके परिजनों द्वारा पुस्तक का वितरण किया गया। वर्ष 2021 में मैट्रिक व इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए छात्र/ छात्राओं को मोदनारायण प्रसाद प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार पाने वाले छात्रों में विकेश कुमार , विक्की कुमार , आदित्य कुमार , नितेश कुमार , सुजीत कुमार , संदीप कुमार , सहित 17 छात्र शामिल थे । इस मौके पर पुत्र विभूतिकांत, ज्योतिकांत नीरज , दमरी प्रसाद,डॉ. बीरेंद्र प्रसाद, पूर्व शिक्षक रामनरेश प्रसाद,विशाल कुमार कुशवाहा,संजय पंडित,विजय शंकर पटेल,शिक्षक सरोज कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
भारत में फिर हो सकते हैं दूसरी लहर जैसे हालात–संयुक्त राष्ट्र.
तीन दिवसीय किशोर-किशोरी टीकाकरण महाअभियान: पहले दिन 05 हजार से अधिक युवाओं ने लगाया टीका
Raghunathpur: पेड़ से लटका मिला एक व्यक्ति का शव
मकर संक्रांति पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन, देश-विदेश में 75 लाख लोग हुए शामिल.
मांझा में जदयू कार्यसमिति की बैठक‚ पुराने कार्यकर्ताओ को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य