आचार्य स्वामी नाथ पाण्डेय संस्थान के छात्रों ने लहराया परचम

 

आचार्य स्वामी नाथ पाण्डेय संस्थान के छात्रों ने लहराया परचम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, आर्यन सिंह, सीवान  (बिहार )


सीवान:कौनकहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है कि आचार्य स्वामी नाथ पाण्डेय संस्थान के छात्रों ने। ग्रामीण वातावरण में संचालित इस विधालय समाज के लोगों के लिए नजीर बन गया हैं। अभी इनके स्कूलों में 2 हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। लोग इनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।मैट्रिक परीक्षा में भांटापोखर चौक स्थित आचार्य स्वामी नाथ पाण्डेय संस्थान के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आचार्य स्वामी नाथ पाडेण्य संस्थान के 83 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन श्रेणी से पास हुए हैं। स्कूल की छात्रा रिंकी कुमारी ने 426 अंक यानी की 85.2 फीसदी अंक लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है। साथ ही विधालय कि एक अन्य छात्रा ज्योती कुमारी ने भी 413 अंक प्राप्त करके संस्था का नाम रौशन किया है।साथ ही विधालय के एक और छात्र रितिक राज 414 अंक लाकर अपने विधालय का नाम रौशन किया है।विधालय के व्यवस्थापक वेद प्रकाश पांण्डेय ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक छात्रों को 80% से अधिक अंक भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि इस बार का रिजल्ट काफी बढ़िया रहा। 83 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं इन बच्चों ने मेहनत करके बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल से इस साल का रिजल्ट काफी बेहतर आया है।विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय निर्देशक वेद प्रकाश पांडेय को दिया। निदेशक ने बताया कि 103 में से 83 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं वहीं संस्थान के एक छात्र ने 434 अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया है।आपको बता दें कि आचार्य स्वामी नाथ पांडे विधालय के छात्र हर साल 10वीं में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हैं।और इस बार भी विधालय के छात्रों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया।विधालय में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्रों में विशा सिंह 421, रितिक राज 414, अनुज सिंह राजपूत 343, मणिकांत सिंह 344, शुभम लाला 431, संजय कुमार 441,प्रिंस कुमार 402,विशाल कुशवाहा 434, राकेश कुमार 424, प्रियांशु कुमार सिंह 416, इजहार हुसैन 331,राज अहमद 333, दीपू कुमारी 319 पायल कुमारी सिंह 380, निभा मद्धेशिया 360, अमृता कुमारी 357 रिंकी कुमारी सिंह 426, रितु कुमारी सिंह 378, अनशिंका मिश्रा 330 मनीषा कुमारी 412, शशिकांत मित्रा 391, प्रिंस कुमार राम 402, संजय कुमार 441, विशाल कुमार सिंह 421, शुभम कुमार श्रीवास्तव 431, राकेश कुमार 424,प्रियांशु कुमार सिंह 416, इजहार हुसैन331, विनय सिंह 378 , अनुज कुमार सिंह 414, मंणिकांत सिंह 344, रोहित बिन 367, विशाल कुशवाहा 434,राहुल गुप्ता372,स्माईल खांन, आकाश गुप्ता , कुंदन यादव,तबरेज़ आलम,रितेश यादव,अनुज कुशवाहा,तबरेज आलम,सोनम ठाकुर,निभा कुमारी,शिंबू सलोनी इत्यादि ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है।

यह भी पढ़े

पंजाब में बिहार के मजदूर को अपना मेहनताना मांगना पड़ा महंगा, किसान ने पैर की हड्डी तोड़ सड़क किनारे फेंका 

अवैध संबंध बनाने के लिए  इंस्टाग्राम पर ट्रेनी एयर होस्टेस को तंग कर रहा था 12वीं का छात्र, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

सीवान में  पालतू पागल कुत्ता को घर से बाहर  शहर में छोड़ा, आधा दर्जन लोगों को काटा 

समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित साथी शिक्षक केशवराज सिंह का शिक्षकों ने किया स्‍वागत

जयप्रकाश विश्‍वविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

एकमा में आर्केस्ट्रा संचालक युवक की गोली मारकर हत्या

निजी क्लिनिक में महिला ने एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!