आइसा संघ के छात्रों ने सरकार के विरुद्ध प्रतिरोध दिवस मनाया.
श्रीनारद मीडिया पंकज मिश्रा,अमनौर,सारण,छपरा.
प्रखण्ड के उमरपुर गांव में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एशोसिएसन आइसा के बैनर तले सोमबार को छात्रों ने सरकार के बिरुद्ध प्रतिरोध दिवस मनाया।जिसका नेतृत्व जिला सचिव दीपांकर कुमार मिश्रा ने किया।सभी छात्र स्लोगन लिखे तख्ती को हाथो में रख सरकार के बिरुद्ध नारा लगा रहे थे।इनका आरोप है कि एनडीए की सरकार गरीब अगरा पिछड़ी मजदुर किसानों के दुश्मन है।कोरोना काल मे बिद्यालय को बंद कर दो वर्षों से शिक्षा से वंचित कर हमलोगों को अनपढ़ बनाना चाहती है,आरएसएस के गोद मे बैठकर अंग्रेजो की तरह देश के लोगो को लूट रही है।
अब हमलोग चुप बैठने वाले नही है।इन्होंने सरकार से मांग किया है कि छात्र नौजवान के जिंदगी से खेलना बंद करो, वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की बाध्यता खत्म करो और सबको वैक्सीन सुनिश्चित करो, सरकारी सेंटर पर वैक्सीन नहीं और प्राइवेट में पैसों से वैक्सीन उपलब्ध कैसे मोदी सरकार जवाब दो,कारपोरेट को मुनाफा पहुंचाना बंद करो छात्र नौजवान को vaccine उपलब्ध कराओ,18 से अधिक उम्र के छात्र नौजवान के लिए वैक्सीन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहाल करो आदि,इस दौरान बिकाश बैठा,जय प्रकाश कुमार,चंदन बैठा,नीरज कुमार,मुख्य रूप से थे।
ये भी पढ़े…
- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में सहयोग करेंगे ग्रामीण चिकित्सक.
- अब बुजुर्गों और दिव्यांग नागरिकों के घरों के पास लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन.
- *बनकर तैयार हो गया PM का ड्रीम प्रोजेक्ट रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, वाराणसी स्मार्ट सिटी को सौंपी गई चाभियां*
- कोरोना की वजह से तिहाड़ के 4,000 कैदियों को अंतरिम जमानत व इमरजेंसी पैरोल पर किया रिहा!
- गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को ले एसडीओ मढ़ौरा ने सारण तटबंध का किया निरीक्षण.