राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बावनडीह के छात्राें ने ख़राब हो चुके वाहन को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदला
बनाए गए इलेक्ट्रिक वाहनों की चाबियां चैनपुर थाने के सब इंस्पेक्टर सूर्य कुमार को सौंपी गयी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के बावनडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन दिवसीय वर्कशॉप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद कविता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जेडीयू नेता अजय सिंह ने छात्र छात्राओं को उनके द्वारा सफलतापूर्वक बनाए गए इलेक्ट्रिक वाहनों को नये युग का आरंभ बताया।
सांसद ने छात्र छात्राओं का आवाहन किया कि उन्होंने ख़राब हो चुके वाहन को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने की जो तकनीकी सीखी है उसका प्रयोग प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने में करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सात संकल्पों की प्रदेश के विकास में योगदान को समझाते हुए छात्र छात्राओं को अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान का निर्माण यहां इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया गया था कि छात्र छात्राओं को अपनी शिक्षा के साथ रोज़गार परक शिक्षा और ट्रैनिंग मिल सके।
सांसद ने संस्थान के प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी की तारीफ़ करते हुए संस्थान द्वारा उनके नेतृत्व में चलाए जा रहे सामाजिक उत्थान के क्रार्यक्रमों की बहुत सराहना किया। ख़राब पड़े वाहनों को इलेक्ट्रिक विहीकल में परिवर्तित करके प्रयोग में लाने को बड़ी उपलब्धि बताया।
इस अवसर उन्होंने छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रिक वाहनों की चाबियां चैनपुर थाने के सब इंस्पेक्टर सूर्य कुमार को सोंपी और उन्हें इन वाहनों के प्रदर्शन को जांचने और पुलिस की आवश्यकता के अनुसार अपेक्षित विषेशताओं से संस्थान को अवगत कराने के लिए कहा।
अजय सिंह ने बताया कि प्रदेश के युवा हमेशा से नये नये कीर्तिमान बनाते रहे हैं, मात्र दो दिन में एक बाइक, एक साईकिल को इलेक्ट्रिक वाहनों में सफलतापूर्वक बदलना छात्र छात्राओं की दृढ़ इच्छाशक्ति और परिश्रम को दर्शाता है। ये छात्र छात्राएं निश्चित रूप से अपनी कंपनी खोलकर अन्य युवाओं को रोजगार देने वाले बनेंगे।
संस्थान के प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी ने बताया कि अभी एक पुरानी कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने की प्रक्रिया चल रही है। इस इलेक्ट्रिक कार को एक एम्बुलेंस के रूप में तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी के सुझावों को सम्मिलित करते हुए निकट भविष्य में दस इलेक्ट्रिक बाइक तैयार कर निकटवर्ती थानों को दी जाएगी ।
इन वाहनों से किसी प्रकार का वायु प्रदूषण नहीं होता और ये कुछ ही सेकंड में बिना कोई आवाज किए सौ किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की गति प्राप्त कर लेते हैं इसलिए इन वाहनों का प्रयोग कर अपराधियों को पकड़ने में भी सुविधा मिलेगी।
संस्थान पांच एम्बुलेंस विकसित कर जिला अस्पताल को देना चाहता है, इसके लिए उन्होंने माननीय सांसद महोदया से कबाड़ के रूप में ख़राब पड़े वाहनों को संस्थान को दिलाने के लिए अनुरोध किया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और कैसे इस सफलता को पाया के बारे में बताया। संस्थान के छात्र छात्राओं में गज़ब का उत्साह देखकर सांसद ने सभी संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
राशन खरीदने निकले व्यापारी को अपराधियों ने मारी गोली; रास्ते में हुआ था किसी से विवाद
आचार संहिता लागू होने के बाद क्या-क्या बदल जाएगा? किन-किन चीजों पर पाबंदी लग जाएगी?
चोरी की कार में तहखाना बना नेपाल से लेकर आ रहा था गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार
नवादा में घुसा जंगली हाथी… ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम
मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी की एक बोगी हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं