सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा पास कर लहराया परचम
*दो छात्राओं और एक छात्र ने मारी बाजी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के नवोदय क्लासेज (आवासीय) सदरपुर और प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नवोदय प्रवेश परीक्षा पास कर लहराया है और अपने परिजनों का मान-सम्मान बढ़ाया है।
प्रखंड के नवोदय क्लासेज, सदरपुर के दो छात्राओं क्रमशः अमृता स्वराज्य व प्रियंका कुमार और एक छात्र हरिशंकर कुमार ने सरकारी विद्यालय में पांचवी कक्षा पढ़कर जिला स्तरीय नवोदय प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण होकर सरकारी विद्यालय
व माता पिता का नाम रोशन किया है। नया प्राथमिक विद्यालय शफी छपरा की छात्रा और सदरपुर के आनंद कुमार सिंह पुत्री प्रियंका कुमारी, केनरा बैंक ,चाड़ी शाखा के कैशियर श्यामसुंदर मांझी की नतिनी और कृष्ण कुमार की पुत्री
अमृता स्वराज के अलावे बड़हरिया प्रखंड के रानीपुर के रामपुकार साह के पुत्र हरिशंकर कुमार ने नवोदय की परीक्षा पास कर क्षेत्र और अपने परिजनों को गौरवांवित किया है । इन तीनों छात्र-छात्राओं ने शिक्षक आनंद कुमार सिंह के मार्ग निर्देशन में यह सफलता हासिल की है।
शिक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में नवोदय परीक्षा की तैयारी उनके द्वारा ही करायी गई है।
यह भी पढ़े
डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड में व्यक्ति के सभी मेडिकल दस्तावेज और ब्यौरा संग्रहित होंगे.
भगत सिंह समाजवादी समाज व्यवस्था की स्थापना करना चाहते हैं.
रोहिणी कोर्ट में हुई वारदात ने सुरक्षा में चूक को उजागर कर दिया है.