जयराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :
पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
देश भर में फैली श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
जूनियर वर्ग (नर्सरी से पांचवी) की कक्षाओं में रेस और बैलून प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग (छठी से 12 वीं) में बर्ड फीडर, पोस्टर मेकिंग, चार्ट मेकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, बॉटल पेंटिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भाग लिया।
छात्रा महक ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि सौरमंडल का तीसरा ग्रह पृथ्वी अत्यंत सुंदर और जीवनदायी है। इसे सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी मानव के कंधों पर ही है।
मनुष्य को अधिक से अधिक पेड़- पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग देना चाहिए। अगर हमें ऐसा नहीं करते तो खुशहाल जीवन पाना असंम्भव हो जाएगा।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी।
यह भी पढ़े
‘कल्कि 2898 एडी’ से अमिताभ बच्चन के नए पोस्टर का अनावरण होते ही फैन्स में बढ़ा उत्साह
मशरक की खबरें : अरना मुसहर टोली गांव में अग्नि पीड़ितों को दी सहायता
सिधवलिया की खबरें : आग लगने से लालू प्रसाद का आवासीय झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का खुला खाता, र्निविरोध जीते मुकेश दलाल
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मियों के बदौलत दिघवारा सीएचसी के बढ़ते कदम
लू के खतरों से बचने के लिए चुनाव आयोग ने की बैठक