जामो बाजार की छात्राओं ने इंटर साइंस में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
* परिजनों में जश्न का माहौल
*क्षेत्र के छात्राओं का आइकॉन बनी अंजली,जाह्नवी और खुशी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के जामो बाजार की छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जहां अपने परिजनों की खुशियों में इजाफा किया है,वहीं क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहराकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जामो बाजार के निवासी वीरेंद्र गुप्ता और माता चिंता देवी की पुत्री अंजली गुप्ता 439 अंक लाकर अपने परिजनों का नाम रौशन किया है। अंजली गुप्ता के पिता वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह इंजीनियर बनकर राष्ट्र की सेवा करना चाहती हैं।
85.8 प्रतिशत मार्क्स लाने वाली अंजली की मां चिंता देवी ने बताया कि वह बचपन से कुशाग्र बुद्धि रही है। वहीं जामो बाजार निवासी मंटू सोनी और रंजू देवी की पुत्री खुशी सोनी ने 421 लाकर क्षेत्र का नाम बढ़ाया है। खुशी सोनी का सपना है कि वह आगे आईएएस बनेगी। 84.5 फीसदी अंक लाकर अपने परिजनों की खुशियां बढ़ाने वाली खुशी बचपन से ही मेधावी रही हैं.जबकि जामो बाजार निवासी जगदीश गुप्ता और माता चांदा देवी की पुत्री जाह्नवी गुप्ता 420 अंक प्राप्त किया है.। 85 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिजनों का मान-सम्मान बढ़ाने वाली जाह्नवी गुप्ता डॉक्टर बनकर मानवता की सेवा करना चाहती है।अंजली गुप्ता व खुशी सोनी ने इसका श्रेय अपने कोचिंग गुरुओं को देते हुए कहा है कि ईश्वर व माता-पिता का आशीर्वाद है कि ये सफलता हासिल हुई है बहरहाल वैश्य वर्ग की इन छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से परिजनों का माथा गर्व से ऊंचा किया है।
यह भी पढ़े
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने भी इंटरमीडिएट में लहराया सफलता का परचम
मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रक्सौल ट्रेन परिचालन आज से शुरू ।
मोतिहारी सिविल कोर्ट में जिला जज सहित तीन अन्य जज हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप