मैट्रिक परीक्षा में पानापुर के छात्र छात्राओं ने भी लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
मैट्रिक परीक्षा 2024 में पानापुर के छात्र छात्राओं ने भी बेहतर अंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है .हाईस्कूल सतजोड़ा का छात्र मनोज प्रसाद का पुत्र विपिन राउत ने 466 अंक एवं वसतपुर गांव निवासी राजन महतो का पुत्र राहुल कुमार 442 अंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है .
वही हाईस्कूल कोंधभगवानपुर की छात्रा एवं चांदपुरा गांव निवासी धनंजय सिंह की पुत्री शालिनी कुमारी ने 427 अंक प्राप्त किया है .इसके अलावे रसौली गांव निवासी दिलीप कुमार चौरसिया की पुत्री मुस्कान कुमारी 425 अंक ,धनौती गांव निवासी मदन कुमार राम की पुत्री रागिनी कुमारी 424 अंक ,बेलौर गांव निवासी सत्येंद्र पांडेय का पुत्र मुकुल पांडेय 421 अंक ,
बेलौर गांव निवासी शंकर राय का पुत्र सुमित कुमार 410 अंक ,भोरहा गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र आदर्श कुमार 405 अंक ,धनौती गांव निवासी आनंद तिवारी की पुत्री रागिनी कुमारी ने 404 अंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है .छात्र छात्राओं की इस सफलता पर पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है .
बरामदे में खड़ी बाइक की चोरी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
शनिवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी रासबिहारी यादव के घर के बरामदे में खड़ी बाइक की चोरी कर ली . इस मामले में पीड़ित के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है .
यह भी पढ़े
नवीन जिंदल मजबूर उम्मीदवार, डॉ. सुशील गुप्ता मजबूत उम्मीदवार : अनुराग ढांडा
जयराम विद्यापीठ में बही श्रद्धा भाव के साथ भक्ति रस की धारा
आठवीं और पांचवी कक्षा के बच्चों के बीच किया गया प्रगति पत्र का वितरण