ग्रामीण अंचल के छात्रों ने भी इंटरमीडिएट में लहराया सफलता का परचम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के ग्रामीण अंचल के छात्रों ने भी इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इनमें ऐसे बच्चे भी शामिल हैं , जिनके पिता दैनिक मजदूरी करते हैं या किसान हैं या दुकानदार हैं। प्रखंड के पिपराहीं गांव निवासी इंदल सिंह का पुत्र व बाबा साहब अंबेडकर इंटर कॉलेज, बड़हरिया के छात्र राहुल कुमार ने इंटर साइंस में 427 अंक हासिल कर न केवल प्रखंड का नाम किया है,बल्कि परिजनों का रुतबा भी बढ़ाया है। 85.4 प्रतिशत मार्क्स के साथ उतीर्ण राहुल के पिता दैनिक मजदूरी कर राहुल को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की है। राहुल के पिता इंदल सिंह ने बताया कि वह इंजीनियरिंग कर देश की सेवा करना चाहता है।
वहीं प्रखंड के बहुआरा निवासी हक नवाज अहमद और शगुफ्ता परवीन के पुत्र सिब्तैन महमूद ने इंटर साइंस में 417 अंक लाकर अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। बता दें कि सिब्तैन महमूद विकास आयुक्त आमिर सुबहानी का भतीजा है जो पढ़-लिखकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है। एके सिंह इंटर कॉलेज, पुरैना के छात्र सिब्तैन बचपन से पढ़ने में मेधावी है। उसकी इस उपलब्धि से परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में काफी खुशी है। उसके परीक्षा परिणाम आने पर गांव में मिठाइयां बंटवायी गयी। वहीं प्रखंड के बड़सरा के असगर अली के पुत्री शबाना खातून ने इंटर आर्ट्स में 391 अंक लाकर अपने परिजनों व गुरुजनों का मान-सम्मान बढ़ाया है.शबाना ओमेगा स्टडी सेंटर की छात्रा रही है। ओमेगा स्टडी सेंटर के डायरेक्टर सनौवर अली ने शबाना के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी का इजहार किया है। बहरहाल ग्रामीण अंचल के छात्रों ने इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़े
जामो बाजार की छात्राओं ने इंटर साइंस में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रक्सौल ट्रेन परिचालन आज से शुरू ।
मोतिहारी सिविल कोर्ट में जिला जज सहित तीन अन्य जज हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप