ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
* मिश्रा क्लासेज के छात्रों नेमैट्रिक परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
* सभी परीक्षार्थी रहे हैं गांधी स्मारक उच्च विद्यालय ,बड़हरिया के छात्र
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
ग्रामीण अंचल के बच्चों को जब भी पंख फैलाने का अवसर मिलता है,ये आसमान छूने में पीछे नहीं रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है -इस मैट्रिक की परीक्षा में। जिले के जीएम हाई बड़हरिया और मिश्रा क्लासेज के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने परिजनों का मान-सम्मान भी बढ़ाया है। जिले के बड़हरिया प्रखंड के खानपुर के बृजकिशोर सिंह और मां बिंदु देवी के पुत्र आदित्य कुमार सिंह ने मैट्रिक परीक्षा में 454 अंक लाकर क्षेत्र को गौरवांवित किया है।
वहीं बड़हरिया गांव की शिक्षिका चंदा कुमारी और सुरेंद्र कुमार के पुत्र आशीष रमण ने 435 अंक लाकर मां का दामन खुशियों से भर दिया।जबकि उनका दूसरा बेटा आयुष रमण ने 419 अंक लाकर पारवारिक खुशियों को चौगुना कर दिया है। जबकि बड़हरिया गांव के ही लक्ष्मण गुप्ता और माता संगीता देवी के पुत्र प्रिंस कुमार गुप्ता ने
422 अंक प्राप्त कर अपने परिजनों का मान-सम्मान बढ़ाया है। जबकि प्रखंड के खानपुर के धेनुक सिंह और मां मरछिया देवी की बिटिया सोनी कुमारी 414 अंकों के साथ उतीर्ण हुई है और परिजनों में खुशी का माहौल कायम हो गया है। बड़हरिया गांव के सत्येंद्र प्रसाद और नारायणी देवी की पुत्री ब्यूटी कुमारी ने 407 अंक लाकर
परिजनों की प्रतिष्ठा बढ़ाया है। वहीं बड़हरिया गांव के विपिन साह और अनिता देवी के पुत्र विशाल कुमार ने 404 अंक लाया और अपने परिजनों को गौरवान्वित किया है। जबकि कोइरीगांवा के मंटू वर्मा और संजू देवी की बिटिया प्रीति कुमारी ने 394 अंक लाकर क्षेत्र और परिजनों का सम्मान बढ़ाया है। खानपुर के पुरुषोत्तम पंडित और संगीता देवी के पुत्र 394 अंक लाकर अपने परिवार में खुशियों का माहौल बनाया है। जबकि बड़हरिया के पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह की बिटिया सलोनी कुमारी 371 अंकों से मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण हुई है। उसके इस प्रदर्शन से परिजन गदगद हैं। सुरहियां के संतोष गिरी और गायत्री देवी की दो पुत्रियों खुशी कुमारी और रुचि कुमारी ने मैट्रिक
परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। खुशी का प्राप्तांक 389 है तो रुचि कुमारी का प्राप्तांक 370 है। वहीं खानपुर के स्वामीनाथ साह और रीता देवी के पुत्र राहुल कुमार ने 370 अंक लाकर अपने की इज्ज़त में इजाफा किया है। जबकि बड़हरिया गांव के कपूरचंद साह और अमिता देवी की बिटिया काजल कुमारी ने 361 अंक लाकर अपने परिवार में खुशी का माहौल बना दिया है। मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय मिश्रा क्लासेज के संचालक अप्पू मिश्रा को देते हुए कहा है कि उनके पाठन शैली के कारण ही हम बेहतर कर सके हैं।वहीं अप्पू मिश्रा ने कहा कि मुझे बड़हरिया को कोटा बनाना है।
यह भी पढ़े
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
राजद विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन, पीएचसी में स्वास्थ्य सदृढ़ करने को स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे.
श्रद्धापूर्व पंचायत के प्रथम मुखिया व स्वतंत्रता सेनानी यमुना प्रसाद सिंह की जयंती मनाई गई.
सिसवन में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन में 4 दुकानें हुई सील.