सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय के छात्रों ने अपने माता – पिता और विद्यालय का किया नाम रोशन
श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
कुरुक्षेत्र में सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय प्रशासन जेईई मेन्स परीक्षा में अपने छात्रों चयन जुनेजा (99.98 %टाइल), ओम गौड़ (99.75%टाइल) तथा मौलिक गाबा (98.68%टाइल) के असाधारण प्रदर्शन की घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव कर रहा है। इस उपलब्धि के साथ विद्यालय के उक्त विद्यार्थियों ने देश भर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश पाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। इन छात्रों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण यात्रा थी लेकिन लगातार अभ्यास और सही मार्गदर्शन ने इस मुकाम को हासिल करने में मदद की।”
इन छात्रों की लगन, दृढ़ता और कड़ी मेहनत ने स्कूल के साथ-साथ अभिभावकों को बहुत गौरवान्वित किया। परिवार के सदस्यों ने भी तैयारी के दौरान मिले सहयोग के लिए अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया।
इन छात्रों ने देश की सबसे प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं में से एक में अपनी योग्यता साबित करते हुए असाधारण समस्या-समाधान कौशल और गहन विषय ज्ञान का प्रदर्शन किया। उनकी सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों को दर्शाती है बल्कि हमारे समर्पित संकाय, माता-पिता और गुरुओं के अटूट समर्थन को भी दर्शाती है। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सुलेखा सिंह जी ने छात्रों की इस उपलब्धि पर अत्यंत खुशी व्यक्त की और कहा, “हमें अपने छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धि पर बहुत गर्व है। उत्कृष्टता के प्रति उनका समर्पण और प्रतिबद्धता वास्तव में प्रेरणादायक रही है। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और हमारे संकाय द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन का प्रमाण है।
विद्यालय प्रशासन ने उक्त छात्रों तथा उनके अभिभावकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु हार्दिक बधाई दी और उनके भविष्य के शैक्षणिक प्रयासों में सफलता की कामना की तथा कहा कि जेईई मेन्स में उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन एक उज्ज्वल और आशाजनक यात्रा की शुरुआत मात्र है। इस दौरान इन छात्रों का उत्साहवर्धन हेतु अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े……….
- देश को समृद्घ और खुशहाल बनाने के लिए युवा पीढ़ी का रहेगा अहम योगदान : सुभाष सुधा
- कुरुक्षेत्र की अष्टकोशी परिक्रमा दिलाती है मोक्ष की प्राप्ति