श्रीनाथ सरस्वती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मानवश्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया के भैया-बहन एवं आचार्यों ने बंगलादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों (हिन्दू) पर हो रहे अत्याचार और वहां के हिन्दू आस्था के केन्द्र मठ मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में बहहरिया बाजार में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन एवं जन जागरण किया ।
विद्यालय के भैया-बहनों एवं आचार्यों ने बैनर एवं स्लोगन के विद्यालय परिसर से निकलकर तरवारा रोड होते हुए बड़हरिता थाना चौक पहुँचा वहां से बड़हरिया- सीवान मुख्य मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में “हिन्दुओं का नरसंहार बंद करो, जन-जन तक अलख जगाएंगें, हर हिन्दू को बचाएंगे, ‘एक ही पूर्वज के वंशज हम मौन रहेंगे कैसे हम’ आदि नारे लगाये गये। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के मीडिया प्रमुख राकेश शुक्ला ने किया।
इसमें भैया-बहनों के साथ -साथ विद्यालय के आचार्य अरुण कुमार मिश्र, घुवजी साह, मनोज कुमार, रघुनाथ प्रसाद, श्रीकांत भारती, ज्योति रंजन, ममता कुमारी, सविता सिंह, चिंता देवी आदि का सक्रिय सहयोग रहा। विद्यालय प्रबंधन के सचिव अनिल मिश्र, सह सचिव ई० राकेश गिरि, कोषाध्यक्ष रामबाबू यादव, उपाध्यक्ष वीरेंद्र साह आदि भैया-बहनों के साथ श्रृंखला में भागीदार बने।
इस मौके पर विद्यालय, के प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह ने कहा भारत के साथ-साथ विश्व कि इस मानव श्रृंखला के माध्यम से जगाना है। ताकि संयुक्त राष्ट्र संघ आगे आये और बंगलादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर हस्तक्षेप करे।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में ‘हाला मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया
अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने के लिए समाज आये आगे- सैयद पाशा
रूस के कजान में विशाल भवन से टकराए यूक्रेन के आठ विस्फोटक ड्रोन
शंकरपुर के पृथ्वी रावत हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंचायत समिति के सदस्य के निधन पर प्रतिनिधियों ने किया शोक व्यक्त
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे मे तीन व्यक्ति गिरफ्तार