सिधवलिया की छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन, प्राप्त किए अच्छे अंक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुचेया के अधिकांश छात्र छात्राए मैट्रिक की परीक्षा मे अच्छा अंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है l प्रखंड मे अधिकांश बच्चे उत्तम अंक लाकर माता-पिता व प्रखंड का भी नाम ऊंचा किया है l बुचेया के हर्ष कुमार,आँचल कुमारी,अनुप कुमार,दीपमाला कुमारी,खुशी कुमारी,गुड़िया कुमारी,निशु कुमारी,रिया,रोहित,मुस्कान,उज्जवल कुमार,अंकुश कुमारी ने उत्तम अंक हासिल किया है l वहीं, बुचैया गांव के पलक,शुभम,सिद्धांत,मनीष,सोनी,आशीष कुमार,और अदिति कुमारी ने उत्तम अंक प्राप्त किया है l पूछने पर ये बताते है कि इस परीक्षा मे सफलता पाने का श्रेय मेरे माता ,भैया व चंदन सर एवं राजेश सर का है , जिनकी प्रेरणा से इतनी बड़ी सफलता मुझे मिली है l ये आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते हैँ,जिससे ये जिला ही नहीं राज्य की सेवा कर सके l
गुड़िया कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा मे 323 अंक प्राप्त किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर की छात्रा गुड़िया कुमारी ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा मे 323 अंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है l गुड़िया कुमारी प्रखंड मे उत्तम अंक लाकर माता-पिता व प्रखंड का भी नाम ऊंचा किया है l गुड़िया कुमारी बुचेया इनामी टोला गांव के पिता स्व. राजेश प्रसाद और माँ मीरा देवी गृहिणी हैँ l पूछने पर गुड़िया बताती है कि इस परीक्षा मे सफलता पाने का श्रेय मेरे माता ,भैया व गुरुओं का है , जिनकी प्रेरणा से इतनी बड़ी सफलता मुझे मिली है l मै आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनाना चाहती हूँ ,जिससे मै जिला ही नहीं राज्य की सेवा कर सकूँ l
कल्लू कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा मे 362 अंक प्राप्त किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर की छात्र कल्लू कुमार ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा मे 362 अंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है l कल्लू प्रखंड मे उत्तम अंक लाकर माता-पिता व प्रखंड का भी नाम ऊंचा किया है l यह सारण जिले का मशरख थाना का अरना गांव के पिता रामचंद्र राम और माँ रामावती देवी गृहिणी हैँ l पूछने पर कल्लू बताता है कि इस परीक्षा मे सफलता पाने का श्रेय मेरे माता ,भैया व गुरुओं का है , जिनकी प्रेरणा से इतनी बड़ी सफलता मुझे मिली है l मै आगे की पढ़ाई कर इंजीनियर बनाना चाहता हूँ ,जिससे मै जिला ही नहीं राज्य की सेवा कर सकूँ l
यह भी पढ़े
आरक्षण वापसी के लिए 13 अप्रैल को गांधी मैदान में महाजुटान
बगौरा के अगस्त दूब ने लहराया परचम।
नव वर्ष के अवसर पर रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में रामचरित्र मानस पाठ का शुभारंभ