विज्ञानानंद केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत पाई सफलता
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई )द्वारा शुक्रवार को 10वीं का परीक्षा (2022) परिणाम घोषित किया गया हैl इसमें सीवान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई ) द्वारा शुक्रवार को 10वीं का परीक्षा (2022) परिणाम घोषित किया गया हैl इसमें सीवान सदर स्थित विज्ञानंद केंद्रीय विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र/छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है l
विद्यालय के प्रिंसिपल जयाप्रदा कुमारी ने बताया कि इस वर्ष 10वीं के लिए विद्यालय से कुल 136 छात्र/छात्राएं परीक्षा में शामिल हुएl इनमें से 3 से अधिक बच्चों ने 90% से अधिक अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैंl वही 20 से अधिक बच्चे 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक लाने में सफल रहे l जबकि 35 से अधिक छात्र-छात्रा ने 70% से 80% के बीच अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए ।
विद्यालय के 10वी की छात्र प्रियांशु कुमार गोस्वामी 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर बना हैl वही 92 प्रतिशत अंकों के साथ श्रीकांत सिंह दूसरे टॉपर और 91 प्रतिशत अंकों के साथ निशू कुमारी विद्यालय में तीसरे टॉपर रहें l इस सफलता पर विद्यालय के निदेशक श्री विलास गिरी विद्यालय के प्रिंसिपल जयाप्रदा कुमारी समेत पूरे विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परीक्षा में सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की l
टॉपर छात्र/छात्राओं के लिए विद्यालय में आगे अभिनंदन समारोह रखा गया हैl इस सफलता पर निदेशक विलास गिरी ने विद्यालय के शिक्षकों को श्रेय देते हुए छात्रों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी l
यह भी पढ़े
वैशाखी के ज्ञान रंजन ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
रामनगर पालिका बचाओ संघर्ष मोर्चा का हुआ गठन
विज्ञानानन्द केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने 12 वीं की परीक्षा में लहराया परचम
सिद्धार्थ के सीबीएसई की 12वीं में बेहतर प्रदर्शन से परिजनों में खुशी
गढ़े में डूबने से बच्ची की मौत