बीएचयू में क्लास शुरू करने के लिए छात्रों का सेन्ट्रल ऑफिस पर धरना
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस पर भगत सिंह छात्र मोर्चा के छात्रों ने शुक्रवार को पठन-पाठन प्रारंभ करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने में जुट गया है। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय पूरी तरह से खोला जाए और थर्ड इयर के छात्रों की क्लासेज़ सुचारू रूप से चलाई जाए।
छात्र अपनी मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन कुलपति को देने पर अड़े हुए हैं।
इस सम्बन्ध में धरना दे रहे छात्र शशांक ने बताया कि कोरोना धीरे-धीरे अब समाप्त हो रहा है परंतु हम बीए व एमए प्रथम वर्ष के छात्र अभी तक विद्यालय की कक्षाओं में ठीक ढंग से भी नहीं बैठे। हम लोग पास तो हो गए हैं बीए व एमए द्वितीय वर्ष की क्लास न चलने के कारण इस बार भी कक्षाओं का मुंह नहीं देखा।
उन्होंने ऑनलाइन क्लास के सवाल पर कहा कि सरकार का ही आंकड़ा है कि देश में सिर्फ 8% लोगों के पास ही लैपटॉप और मल्टीमीडिया मोबाइल की सुविधा है। ऐसे में मोबाइल हुआ लैपटॉप से छात्रों का पठन-पाठन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। छात्रों ने बताया कि इससे पूर्व भी हम लोग बीएचयू गेट पर धरना प्रदर्शन किए थे जहां पर बीएचयू प्रशासन ने आकर हम को आश्वासन दिया था कि जल्द ही कक्षाएं शुरू कर दी जायेगी।
काफी समय बीतने के बाद भी अभी तक भी अच्छी प्रशासन द्वारा हम लोगों को कोई भी जवाब नहीं दिया गया जिसको लेकर हम लोग आज धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हुए हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे।