मानू परीक्षा के अंतिम दिन छात्रों ने लगाया पौधा

मानू परीक्षा के अंतिम दिन छात्रों ने लगाया पौधा
* गोपेश्वर काॅलेज, हथुआ में लगाएं गए पौधे
* परीक्षार्थियों ने पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
हथुआ (गोपालगंज): मौलाना आजाद नेशनल उर्दू युनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न विषयों की आयोजित परीक्षा रविवार को समाप्त हो गया। स्थानीय गोपेश्वर काॅलेज, हथुआ में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने अंतिम दिन पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। कॉलेज प्रांगण में पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश के साथ प्राचार्य डॉ जमालुद्दीन, मानू के परीक्षा प्रेक्षक डॉ मुबारक हुसैन, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुबोध कुमार, मानू के केंद्र संचालक हिरामन कुमार सहित सभी परीक्षार्थियों ने एक एक पौधा लगाया। केंद्र के परीक्षा नियंत्रक सह प्राचार्य डॉ मो. जमालुद्दीन ने बताया कि परीक्षार्थियों ने परीक्षा की याद में कैंपस में फलदार, छायादार व अन्य फूल के पौधा लगाकर कैंपस को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। इस बाबत अन्य छात्रों ने भी पौधा लगाकर कैंपस को हरा भरा रखने, स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस सम्बन्ध में प्राचार्य ने बताया कि मौलाना आजाद नेशनल उर्दू युनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न विषयों में पत्राचार माध्यम से पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है जिसका अध्ययन केंद्र गोपेश्वर काॅलेज को बनाया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने पर परीक्षार्थियों ने काॅलेज कैंपस में पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। इस सम्बन्ध में पर्यावरणविद् डॉ प्रकाश ने कहा कि पौधा ही हमारे जीवन को बचाने का रक्षा कवच है। कॉलेज को हराभरा रखने का प्रयास सराहनीय है। नामांकन के समय भी छात्रों द्वारा एक एक पौधा कैंपस में लगवाकर नामांकन लेने की व्यवस्था की जानी चाहिए। इससे सभी लाभान्वित होंगे। इस मौके पर डॉ संतोष कुमार गुप्ता, डॉ आदित्य कुमार, जहां आरा, रबेया खातून, रवि रंजन कुमार, रोमन कुमारी, पूजा गुप्ता, प्रधान लिपिक मोतीलाल प्रसाद, नारद प्रसाद, कृष्णा, ईश्वर आदि सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों आदि ने भी पौधरोपण किया।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!