छपरा में सेना की तैयारी करने वाले छात्रों ने शहर में जमकर कटा बवाल

छपरा में सेना की तैयारी करने वाले छात्रों ने शहर में जमकर कटा बवाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

# सेना में अस्थाई बहाली के सरकार के फरमान को नकारा

बीजेपी विधायक के आवास पर भी तोड़ फोड़

छपरा जं पर खरी बोगी में लगाई आग धू धू कर जली बोगी पुलिस बनी मूकदर्शक

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


छपरा में सेना बहाली के नए नियमों में केंद्र सरकार के बदलाव को लेकर युवाओं ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सरकार के नीति एवं नियमों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छपरा जं पर एक खड़ी रेल डिब्बे को आग के हवाले कर दिया। वही शहर के भगवान बाजार,भारत मिलाप चौक,बस स्टैंड, म्युनिष्पल चौक सहित दर्जनों जगहों पर टायर जलाकर अपना विरोध किया।वहीं आक्रोशित छात्रों ने लगभग सभी शहर के दुकानों को बलपूर्वक बंद करने में भी कामयाब रहा। छात्रों के इस तांडव से जिला सहित कई सड़कों पर आम आदमी को आना जाना भी दुर्लभ हो गया। यानी कहा जाय तो कुछ समय के लिए पूरे शहर में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। बताते चलें कि सरकार ने जो सेना में चार साल के लिए अनुबंध पर अगिन वीरो की भर्ती के लिए नियम बनाये है । उसी के खिलाफ छात्र आंदोलित हो रहे है। छात्रों द्वारादर्जनों वाहनों को भी तोड़ फोड़ किया गया।

# अचानक हुए आंदोलन से पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रही

जिले में हुए अचानक आंदोलन ने पुलिस प्रशासन को मजबूर कर दिया। जिले में सभी चौक चौराहों पर एक साथ हुए आंदोलन पुलिस के कमांड से बाहर दिखी। रेलवे स्टेशन पर पुलिस छात्रों से मुकाबला करने में नाकाम दिख रही थी।

# डीएम एसपी ने संभाली कमान

आंदोलन की सूचना जैसे जिला प्रशासन को मिली उसी वक्त डीएम व एसपी छपरा जं पर पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल किया। वही बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी हर चौराहों पर दिखने लगा।तथा दंगा नियंत्रण वाहन एवं चप्पे चप्पे पुलिस को देख आंदोलनकारी छात्र भागने को मजबूर  हुए।वही कई जगह पुलिस से आंदोलनकारियो का जबरदस्त नोक झोंक भी हुआ जिसमें कुछ पुलिस कर्मी भी घायल भ हो गये।वही दर्जनों छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया है।

# छपरा के बीजेपी विधायक के आवास पर तोड़ फोड़

छपरा बीजेपी विधायक डॉ सी एन गुप्ता के आवास सह आर आर लोब्रेटरी भारत मिलाप चौक पर आंदोलनकारियों ने तोड़ फोड़ किया है। वही विधायक अपने घर मे दुबके रहे । उन्होंने जिला प्रशासन को लगतार फोन करते रहे पर कोई भी अधिकारी उनके फोन का रिस्पांस नहीं लिया। जिससे आराम से आंदोलनकारी छात्र उनके दो मंजिल के ऊपर लगे बीजेपी का झंडा भी नोच ले गये एवं क्लिनिक का बोर्ड सहित बहुत क्षति पहुंचाई है।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री उन्मुखीकरण कार्यक्रम में पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पढ़ा पंचायत में विकास का पाठ

जिउतिया पुल के निर्माण नहीं होने से गुस्साये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जन सुराज की सोच को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे प्रशांत किशोर

सिसवन की खबरें :सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग  जाम कर युवाओं ने किया प्रदर्शन

Leave a Reply

error: Content is protected !!