मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड वितरण में अवैध पैसा वसूली का छात्रों ने विरोध कर किया प्रदर्शन

मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड वितरण में अवैध पैसा वसूली का छात्रों ने विरोध कर किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के उच्च विद्यालय अमनौर में छात्र छात्राओं से एडमिट कार्ड देने के  नाम पर राशि वशूली की जा रही थी।जिससे विद्यालय के छात्र छात्राएं आक्रोशित  हो गए। आक्रोशित छात्रों ने बिकास कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को विद्यालय प्राचार्य के बिरुद्ध जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया।

छात्रों का आरोप है कि मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड का बितरण किया जा रहा था।शिक्षकों द्वारा मैट्रिक एडमिट कार्ड के बदले बीस- तीस रुपया लिया जा रहा था। छात्रों का आरोप है कि विद्यालय में एडमिशन का मामला हो परीक्षा के मामले हो या कि शुल्क का,दस रुपए के बदले सौ रुपया लिया जाता है। कुछ छात्रों ने कहा कि पैसा नहीं देने पर एडमिट कार्ड नही दिया गया,।कई लोगो का कहना है कि अमनौर के पैग़ा मित्रसेन महाविद्यालय समेत कई माध्यमिक विद्यालयो में राशि विकास शुल्क के नाम पर छात्रों से वसूली किया जा रहा है।

इधर छात्रों के विरोध प्रदर्शन की बात सुन अमनौर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप मौके पर पहुँच,छात्रों की समस्याओं को सुन उन्हें शांत कराया। विद्यालय के प्राचार्य से कह सभी छात्रों का वशूली गई राशि लौटाई गई। इस मामले में प्राचार्य राजेश कुमार का कहना है कि विद्यालय में प्राइवेट से कुछ कर्मी को रखा गया है उनके मानदेय भुगतान के लिए बीस रुपये की वसूली की जा रही थी। प्रदर्शन करने वालो में पंचायत के सरपँच रणधीर कुमार,मनीष कुमार,राहुल कुमार,अंकु कुमार,मिथुन कुमार,किशन कुमार,पवन कुमार,अभय कुमार,विशाल कुमार समेत सैकड़ो छात्र मौजूद थे।

यह भी पढ़े

कैलेंडर’ शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?

राधामोहन चौबे ‘ अंजन ‘ : स्मृति शेष – गंवई लोक के गीतकार

डॉ. विद्यानिवास मिश्र:हिंदी और संस्कृत के प्रकांड विद्वान व साहित्यकार

ब्रजकिशोर बाबू के प्रति श्रद्धा से रोशन थी वह शाम!

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!