पटना में छात्रों का प्रदर्शन, सम्राट चौधरी के आवश्वासन पर क्यों लौटे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
इंटर की पढ़ाई बीच सत्र में बदले जाने से छात्रों में काफी आक्रोश है। इसके विरोध में एक सप्ताह से लगातार अलग-अलग कॉलेजों के छात्रों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है। बुधवार को आक्रोशित छात्र-छात्राएं भाजपा और जदयू कार्यालय में पास पहुंकर घंटों प्रदर्शन किया। पहले छात्रों के समूह जदयू कार्यालय के पास पहुंचा। यहां मौजूद नेताओं ने समझा-बुझाकर वापस जाने को कहा। इसके बाद अलग-अलग कॉलेजों के सैकड़ों छात्रा- छात्राएं भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने वीरचंद पटेल पथ को जाम कर दिया।
करीब दो घंटों तक वीरचंद पटेल पथ पर जाम लगा रहा। जाम की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। बिहार बोर्ड ने 12वीं में नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिया है। साथ ही नहीं नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द करने का निर्देश जारी कर दिया। इससे और अधिक छात्र आक्रोशित हो गए।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिया भरोसा नहीं होगा बदलाव
हंगामा बढ़ता देख उपमुख्यमंत्री -सह- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी आंदोलित छात्रों से मिलने पहुंचे। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि बीच सत्र 2023-25 में कोई बदलाव नहीं होगा। इस सत्र के छात्र जहां हैं वहीं 12वीं में नामांकन होगा। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नए एकेडमिक वर्ष 2024 में डिग्री महाविद्यालयों में इंटर का नामांकन नहीं होगा। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। उपमुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए और वापस लौट गए।
वीरचंद पटेल पथ पर चरमराई यातायात व्यवस्था
छात्रों के प्रदर्शन की वजह से वीरचंद पटेल पथ पर यातायात व्यवस्था दोपहर में चरमारा गई। सैकड़ों की तादद में छात्रों के सड़क पर उतरने से जाम लग गया। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की पर छात्र नहीं माने। जाम की वजह से आयकर गोलंबर पर भी वाहनों का दवाब बढ़ गया। गाड़ियां रेंगती रही।
शिक्षा मंत्री से मिले आइसा के प्रतिनिधि
इस मामले को लेकर आइसा का प्रतिनिधि मंडल माले विद्यायक रामबली यादव के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिला। बीच सत्र में नामांकन में बदलाव किये जाने का विरोध किया। इस मामले पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कैबिनेट का फैसला है। इसको देखा जा रहा है। इसमें छात्र हित में कुछ फैसला लिया जाएगा। मौके पर आइसा के प्रतिनिधि राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, सह सचिव दिव्यम, हेमंज राज और श्रेया कुमारी मौजूद थीं। वहीं एक दिन पहले छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं भी शिक्षा मंत्री से मिले थे।
बीच सत्र में नामांकन का विरोध
छात्रों का सीधा कहना है कि इंटरमीडिएट के सत्र 2023-25 के छात्रों को दूसरे विद्यालय में भेजना कहीं से उचित नहीं है। एक सत्र यानी 11वीं की पढ़ाई छात्रों ने कॉलेज में की है। दूसरा सत्र यानी 12वीं की पढ़ाई विद्यालयों में करने को कहा जा रहा है। इसी के विरोध में आंदोलन हुआ। छात्रों का कहना है कि ऐसे में छात्र परेशान हो जाएंगे। छात्रों ने बताया कि इस आदेश के बाद सत्र 2023-25 में इंटर में नामांकित डिग्री कॉलेज से छात्रों का नाम कटा जा रहा है। 12वीं कक्षा का नामांकन उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कराने के निर्णय से छात्रों को बहुत परेशानी है।
बिहार के शिक्षा विभाग ने डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले 11वीं तक के छात्रों को अब स्कूलों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है, जिसे लेकर इंटर के छात्र विरोध जता रहे हैं. नाराज छात्रों ने जेडीयू कार्यालय का घेराव कर लिया है. इंटर के छात्रों की डिमांड है कि इस आदेश को वापस ले लिया जाए. भीड़ में एक्ट्ठा छात्र विरोध करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस सभी छात्रों को जेडीयू कार्यालय के पास से हटाने की कोशिश कर रही है. इसी दौरान पुलिस और छात्रों के हाई हल्की झड़प भी हुई है. आदेश के अनुसार, अगले शैक्षणिक सत्र से महाविद्यालय में पढ़ रहे 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को उच्च विद्यालय में भेजा जा रहा है. इसी फैसले के विरोध में सभी जगह छात्र-छात्राएं पुरजोर विरोध कर रहे हैं.
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. इस बार 13 लाख 04 हजार 352 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. परीक्षा में उपस्थित हुए विद्यार्थियों को अब बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसईबी ने 12वीं क्लास के टॉपर्स के इंटरव्यू लगभग पूरे कर लिए हैं. पूरी प्रक्रिया के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.
कब आएगा रिजल्ट?
बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, 12वीं इंटर रिजल्ट जारी करने के लिए लगभग तैयार है लेकिन 21 या 22 मार्च तक रिजल्ट जारी होना मुश्किल है. फिलहाल होली से पहले रिजल्ट जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है यानी शनिवार को रिजल्ट जारी हो सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बिहार में एक अप्रैल से कॉलेजों में आयोजित होने वाली प्लस 2 कक्षाओं को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले पर के खिलाफ इंटरमीडिएट के छात्रों ने पटना में गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, जदयू कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को डिग्री कालेज से नामांकन स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया है। इसके लिए परीक्षा समिति की ओर से विज्ञापन भी जारी किया गया है।
परीक्षा समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 के लिए इंटर में सभी डिग्री कालेजों के 11 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी 12 वीं की पढ़ाई के लिए इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेंगे।
सत्र 2024-25 में 12 वीं की पढ़ाई डिग्री कालेजों में नहीं होगी। नामांकन स्थानांतरित करने के लिए विद्यार्थी 21 से 31 मार्च तक ओएफएसएस पोर्टल पर विकल्प भर सकते हैं।
इस दौरान संबंधित सभी विद्यार्थी http://online.ofssbihar.in/studentlogin.aspx पर नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों जिनमें सीट रिक्त है का विकल्प भरेंगे।
आठ अप्रैल को विद्यालय आवंटन सूची जारी कर दी जाएगी। विद्यार्थी को आठ से 14 अप्रैल तक नामांकन लेना होगा। प्लस टू विद्यालय 15 तक नामांकन अपडेट करेंगे।
अगर कोई विद्यार्थी आवंटित प्लस टू विद्यालय में नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र 2024-25 में उनका नाम पोर्टल से हटा दिया जाएगा।
विद्यार्थी रिक्त सीटों की स्थिति www.ofssbihar.in पर देख सकते हैं। जिन विद्यालय में सीट रिक्त नहीं है, उसका विकल्प नहीं दिया जा सकता है।
परीक्षा समिति ने कहा है कि पूर्व में नामांकन में लिए गए मोबाइल नंबर एवं आवेदन रिफरेंस नंबर के माध्यम से ही पोर्टल पर लागइन किया जा सकता है। पूर्व में 11 वीं कक्षा के लिए जिस संकाय में नामांकन लिया गया है, उसी संकाय में नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।
नामांकन के लिए अधिक काउंटर की करनी होगी व्यवस्था
समिति ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कहा है कि निर्धारित तिथि में नामांकन लेना है। इसके लिए नामांकन के लिए आवश्यक काउंटर की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपयुक्त स्थलों पर उक्त संस्थान के लिए नामांकित विद्यार्थियों की सूची भी लगाएंगे। अगर नामांकन के दौरान कोई परेशानी होती है तो समिति के हेल्प लाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।
- यह भी पढ़े……………..
- बिहार दिवस का क्या है इतिहास?
- रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित