स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर बीईओ द्वारा प्रति हस्ताक्षर नहीं करने पर छात्रों ने किय प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
छात्रों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) पर प्रति हस्ताक्षर ( काउन्टर साइन ) नहीं कर रहे है बीईओ । काउन्टर साइन में सुविधा शुल्क के चल रहा खेल । जिससे नाराज विभिन्न विधालयों के दर्जन से भी अधिक छात्रों ने बीआरसी पर बीईओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया , साथ ही जमकर नारेबाजी की।सोमवार को बीआरसी पहुंचे छात्रों ने बारह बजे तक बीईओ के नहीं पहुंचने पर नाराज हो गये और बीआरसी के गेट पर बीईओ-2 इन्दू कुमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे ।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों में मनोरपुर झखरी मीडिल स्कूल के छात्र अजीत कुमार , खुशबू कुमारी व उसके भाई राहूल कुमार, हाकमा के प्रवीण कुमार , विवेक कुमार , मुन्ना कुमार , रामाभ्यास कुमार , मिथिलेश कुमार व राॅकी कुमार आदि सहित दर्जनों छात्रों का शिकायत था कि टीसी पर काउन्टर साइन के लिये कई दिनों से दौड़ाया जा रहे है। संबंधित स्कूल के हेडमास्टर से पूछे जाने पर कहा हम सभी परेशान है । अधिकारी का रवैया संतोष जनक नहीं है । हाल यह कि छात्रों को आगे के नामांकन में परेशानी झेलनी पड़ रही है ।
छात्रों का कहना था कि शिक्षा विभाग हम छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है । एक छात्र अजीत कुमार भाई सह अभिभावक राहूल कुमार ने टीसी पर काउन्टर साइन के लिये सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया ।कहा उसके बावजूद भी दौड़ाया जा रहा है ।छात्रों कहना था बीआरसी में भ्रष्टाचार का आलम है । बिना सुविधा शुल्क के कोई भी सीधे मुंह बात भी नहीं करता ।
वही जिले में बैठे अधिकारी को कोई मतलब नहीं है । इधर मौके पर मौजूद बीईओ -1 विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा यह अंचल -2 का मामला है ।वही बीईओ -2 इन्दू कुमारी से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई तो उनका मोबाईल स्वीच ऑफ था। जिससे ऊनका बयान नहीं लिया जा सका ।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में एक 17 वर्षीय युवक की हुई मौत जबकि दूसरा युवक गभीर रूप से हुए घायल
बिहार: नवादा में आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, जब्त 13 मोबाइल ने खोल दिए कई राज…
सिसवन की खबरें :मतदान केंद्रों से संबद्ध हुए एनसीसी स्काउट के बच्चें