सड़क पर वर्षों से गंदे पानी के जलजमाव से भड़के छात्रों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा से अमनौर जाने वाली पथ पर वर्षों से नाले का पानी जमा रहता है,इस मार्ग से
प्रत्येक दिन आने जाने के दौरान कई छात्र पानी मे गिर पड़ते है पढ़ाई छोड़ उन्हें घर लौटना पड़ता है ।मंगलवार को इस समस्या से गुस्साए छात्रों ने अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के बिरुद्ध प्रदर्शन किया।,जिसका नेतृत्व शिक्षक नवीन पूरी ने किया।
प्रदर्शन करने वाले छात्रों में बृजेश सिंह,राहुल सिंह,आर्यन सिंह, पंकज तिवारी कॉम्पेटिट्र्स ग्लांस के निदेशक नवीन पूरी,गोलू सिंह शुभम कुमार, पिन्टू कुमार, अनूप कुमार शामिल थे।छात्रों ने बताया कि इस मार्ग से होकर ही हमलोगों को माध्यमिक स्कूल बालक,कॉम्पेट्रीटर ग्लान्स कोचिंग में पढ़ने के लिए आना जाना होता है,सड़क के किनारे से मंगलबजार गांव से निकली नाला के पानी यहा बराबर गिरते रहता है।
जिससे सड़क के बीच पानी जमा रहता है प्रत्येक दिन इस मार्ग में कोई न कोई गिरते रहता है।कई बार पानी मे गिरने से छात्रों के किताब ड्रेस भीग कर खराब हो चुकी है।
इन्होंने बताया कि सांसद रूढ़ी जी के आवास जाने का भी यही मार्ग है लेकिन किसी अधिकारी जन प्रतिनिधि का ध्यान इधर नही आता है।शिक्षक नवीन पूरी ने कहा कि नाला काफी जाम हो चुका है,लगभग दो सौ घरों का गंदा पानी इस नाली से निकलता है।नाला के सफाई के अभाव में वर्षों से सड़क पर जल जमाव लगा हुआ है।
यह भी पढ़े
इस लड़की ने इश्क की सारी हदें पार कर दी, दिल आया तो महंगी कीमत लगा बुला लिया अपने घर
शादीशुदा मर्दों को कच्चा लहसुन खाना क्यों जरूरी है, इसके फायदे जान चौक जाएंगें
हर व्यक्ति का नारी के प्रति सम्मान और संवेदना, नारी सशक्तिकरण का सशक्त संबल : गणेश दत्त पाठक
शादीशुदा मर्द इलायची का इस तरह करें सेवन तो दूर हो जाएगी शारीरिक कमजोरी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सद्भावना दौड़ में शामिल हुई सैकड़ों महिला प्रतिभागी
भोजपुरी कला यात्रा, सर्जना परिवार के ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बहुत बहुत शुभकामना बा
लड़कियों को अपने जीवन का अधिकार लेने की स्वतंत्रता:जिप सदस्य उमेश पासवान
LetsInspireBihar अभियान के अंतर्गत जहानाबाद में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित