विद्यार्थी डिजिटल तकनीक से स्मार्ट बनें : डॉ. राज नेहरू 

विद्यार्थी डिजिटल तकनीक से स्मार्ट बनें : डॉ. राज नेहरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ( कुरूक्षेत्र)

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12 वीं कक्षा के 80 विद्यार्थियों को बांटे टैबलेट।

पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि विद्यार्थी डिजिटल तकनीक से स्मार्ट बनें। अपनी पढ़ाई के लिए इंटरनेट और गैजेट्स का सदुपयोग करें। वह श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित टैबलेट वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की ओर से बारहवीं कक्षा के 80 विद्यार्थियों को टैब वितरित किए।

कुलपति डॉ. राज नेहरू ने इस मौके पर विद्यार्थियों से डिजिटल तकनीक का सदुपयोग
करते हुए पढ़ाई में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का रचनात्मक प्रयोग करें। चैट जीपीटी के माध्यम से अपनी शैक्षणिक जटिलताओं को दूर करें। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने सभी विद्यार्थियों को टैब भेंट करते हुए कहा कि आप सब सौभगौशाली हो जो आप डिजिटल युग में पल बढ़ रहे हो। आपको तकनीक के इस्तेमाल से आगे बढ़ने का अवसर मिला है।

कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि इंटरनेट पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है, लेकिन विद्यार्थियों को अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए स्वहित में इसका इस्तेमाल करना है। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुभव भी पूछे और उन्हें डिजिटल नवाचार के लिए प्रेरित भी किया।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जलबीर सिंह ने कुलपति डॉ. राज नेहरू का आभार जताया और टैब प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने आशा जताई कि टैब मिलने के बाद विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में इसका सकारात्मक इस्तेमाल करेंगे। डॉ. जलबीर सिंह ने कहा देश का पहला इनोवेटिव स्किल स्कूल अपने आप में अनोखा है और डिजिटली भी स्मार्ट है।

इस अवसर पर प्रोफेसर ए के वातल, प्रोफेसर कुलवंत सिंह, डॉ. प्रीति, डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. जेके दुबे, हिंदी अध्यापिका सुषमा और सहायक उप निदेशक निशान सिंह भी उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित कर प्रसन्नता जताते कुलपति डॉ. राज नेहरू व अन्य शिक्षक।

यह भी पढ़े

जानकी सुदामा फाउंडेशन और मृदुला आई क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

राहुल गांधी समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 1202 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

लोकसभा निर्वाचन को ले माइक्रो आब्जर्वर को कार्य व दायित्व के चुनावी पाठ पढ़ाया गया

भेल्दी में चौकीदार की करंट लगने से हुई मौत

अज्ञात वाहन के ठोकर से  भूसा व्‍यापारी की हुई मौत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!