निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
एक पेड़ मांके नाम के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
शनिवार को वीरगाथा 4.0 के अन्तर्गत उ म वि-भोरहां सह उ मा वि भोरहां में निबंध प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व मल्टीमीडिया प्रस्तुती का आयोजन किया गया।
जिसमें चार ग्रुप में छात्र छात्राओं वर्ग 3-5,6-8,9-10 एवं 11-12 ने भाग लिया। वर्ग 6-8निबंध में प्रथम स्थान पूजा कुमारी यादव,दुसरा स्थान अमित कुमार,9-10 वर्ग में प्रथम स्थान अर्चना कुमारी, द्वितीय स्थान रानी कुमारी, वर्ग 11-12 में प्रथम स्थान नीलम कुमारी,दूसरा स्थान अंजलि कुमारी ने हासिल किया।
वहीं पेंटिंग में वर्ग 11-12 में साक्षी कुमारी ने प्रथम तो वर्ग 9-10 में श्रेया व अर्चना, वर्ग 6-8 में वंदना कुमारी तथा मुस्कान खातुन, वर्ग 3-5 में सुचेता लक्ष्मी व अदील अली ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया।इससे पहले चेतना सत्र में सभी छात्र
छात्राओं को एक पेड़ मां के नाम लगाने को संकल्प लिया गया तथा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर इसकी शुरूआत की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अभिमन्यु सिंह,सारिक खां, कृष्ण कुमार, वकार युनूस,सानू शुभांगी, अंकिता कुमारी,आरती देवी सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।
यह भी पढ़े
क्या सभी मुस्लिम देश इजरायल के शत्रु है?
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहद किया गया वृक्षारोपण
मशरक की खबरें : केंद्रीय विद्यालय में दादा-दादी और नाना-नानी दिवस का आयोजन
इजरायल और ईरान के बीच विवाद की क्या वजह है?