प्रखंडस्तरीय तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा 

प्रखंडस्तरीय तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतजोड़ा के खेल मैदान में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन किया गया .बीइओ प्रतिभा कुमारी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया . अंडर 12  बालक वर्ग के 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बेलौर के छात्र रूपेश कुमार प्रथम जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरहा के छात्र विपिन कुमार यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया .

वही बालिका वर्ग में उमवि भोरहा की छात्रा संस्कृति कुमारी प्रथम जबकि रसौली तुरहा टोली की खुशी कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया .अंडर 14  बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में उमवि पानापुर के विक्की कुमार जबकि बालिका वर्ग में सतजोड़ा की निपु कुमारी ने बाजी मारी .अंडर 17 बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में पानापुर के विक्की कुमार जबकि 800 मीटर दौड़ में हाईस्कूल कोंधभगवानपुर के कैसर अली ने पहला स्थान प्राप्त किया .

लंबी कूद में हाईस्कूल कोंधभगवानपुर के छात्र अरमान अली ने पहला जबकि प्रियांशु कुमार एवं हाईस्कूल सतजोड़ा के दीपक कुमार ने संयुक्त रुप से दूसरा स्थान प्राप्त किया .

इसके अलावे हाईजंप ,शार्टपुट एवं कबड्डी की स्पर्धाओं में भी छात्रों ने परचम लहराया .चयनित छात्र छात्राओं को बीइओ प्रतिभा कुमारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया .उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभागी जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे .इस मौके पर जितेंद्र सिंह ,कवींद्र रेणु ,रमेश कुमार सिंह ,कांता राम ,प्रदीप कुमार ,शिवकुमार राम ,महम्मद कासिम ,राजेश मांझी ,रौशन कुमार ,रामाशंकर प्रसाद, चंद्रकला कुमारी सहित सभी शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे .

यह भी पढ़े

गड़खा के विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संकल्प मनाया गया 

बिहार से सहारा प्रमुख सुब्रत राय को गिरफ्तार करने लखनऊ पहुची 12 थानों की पुलिस

बिहार में पकड़ी गई 27 करोड़ की चरस, नेपाल से मोतिहारी के रास्ते दिल्ली होनी थी सप्लाई

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!