प्रवेश उत्सव को लेकर विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैल
अरविंद रजक , श्री नारद मीडिया पंचदेवरी,। पंचदेवरी के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेहरुआ कला के विद्यार्थियों ने शनिवार को प्रवेश उत्सव को लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। रैली गांव की विभिन्न गलियों से होती हुई वापस स्कूल पहुंची। रैली का नेतृत्व प्राधानाध्यापक संजीव कुमार व शिक्षक जे ओझा ने किया। रैली में बच्चों ने मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ स्कूल जाकर नाम लिखाओ, कोई ना छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार, सबको पढ़ाए आगे बढ़ाए व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि के स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर स्कूल में मिल रही सुविधाओं के नारे लगाए। प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल में प्रवेश बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली निकली गई है। जिसमें स्कूल के हरे-भरे और स्वच्छ प्रांगण, विभिन्न अवसरों पर आयोजित दिवसों, प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनियों सहित अन्य जानकारियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल स्टाफ भी समय-समय पर घर-घर जाकर सर्वे करते हुए सभी से अपने बच्चों का राजकीय स्कूल में प्रवेश दिलवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस मौके पर शिक्षक छोटे लाल प्रसाद, सीमा देवी, ममता कुमारी श्रीवास्तव, राजन राम अदि मौजूद थे।