स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत में छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत में छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले में 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक तक स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की नवलपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा, प्राथमिक विद्यालय इनायतछपरा और प्राथमिक विद्यालय कंहौली में स्वच्छता कार्यक्रम के प्रखंड समंवय मधुप कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों, बच्चों और स्वच्छता कर्मियों ने विद्यालय सहित गांवों को स्वच्छ रखने और ग्रामीणों को जागरूक करने का संकल्प लिया।

इस शपथ समारोह में देश,प्रदेश,परिवेश और गांवों को साफ और स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।इ मौके पर प्रखंड समंवयक मधुप कुमार ने कहा कि गांवों को गिले कचरे और सूखे कचरे से मुक्त कर कचरामुक्त, स्वच्छ और स्वस्थ गांव बनाना है। उन्होंने कहा कि इसमें आप बच्चों की प्रभावकारी भूमिका होगी।

आप अपने परिजनों और ग्रामीणों को कचरामुक्त गांव बनाने के लिए उत्प्रेरित करेंगे। साथ ही,स्वच्छता शुल्क संग्रहण के लिए अभिभावकों और पड़ोसियों को अभिप्रेरित करेंगे। उन्‍होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस स्वच्छ भारत का सपना देखा था, उसको पूरा करना हम सब का कर्तव्य है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मो इमामुद्दीन, प्रधानाध्यापक गणेश राम,प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार गुप्ता, शिक्षक उदय कुमार, शैलेंद्र कुमार मंटू, कृष्णा जीपंडित,आनंद मोहन, नीरज कुमार के अलावा पंचायत सचिव नीरज कुमार, पर्यवेक्षक मो जाहिद हुसैन, स्वच्छताकर्मी जय कुमार, मुकेश कुमार यादव, तारकेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

विश्व ओज़ोन दिवस पर भारत की उपलब्धियाँ क्या है?

भारत में बंधुत्व के आदर्शों को प्राप्त करने की चुनौतियाँ क्या है?

विज्ञान में महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व के कारण लैंगिक असमानता है,कैसे?

प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत दो शिक्षकों का हुआ अभिनंदन

Leave a Reply

error: Content is protected !!