इंटर परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र -छात्राएं हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
इंटर परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र -छात्राओं को एक सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. मंगलवार को स्थानीय कंसेप्ट प्वाइंट संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कॉमर्स कालेज,पटना के फिजिक्स विभागाध्यक्ष रहे प्रो. वी सी राय तथा जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ द्वारा इंटर परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल के साथ साइकिल, टेबल फैन,डायरी कलम आदि वस्तु भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर श्री राय ने कहा कि जो विधार्थी अच्छे मुकाम हासिल किये हैं वे अपनी कड़ी मेहनत का फल है.
विधार्थियों को उनलोगों से सिखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कम्पिटीशन बढ गया है इसलिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा समय की जरूरत है. वहीं श्री महासेठ ने कहा कि गरीबी से बाहर निकलने का एक मात्र रास्ता शिक्षा है.बच्चों की शिक्षा उनके स्वभाविक वातावरण में दी जाए तथा शिक्षा के साथ ही सह शैक्षणिक गतिविधियों एवं नैतिक मूल्यों का विकास किया जाना भी आवश्यक है.
इस मौके पर संस्था के निदेशक मिथलेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया. सम्मानित किए जाने वाले बच्चों में विशाल कुमार (455 अंक), शिवम राज (454 अंक), करण कुमार रजक ( 425 अंक), सिधांत कुमार तिवारी ( 422 अंक) तथा मनीषा जायसवाल ( 407 अंक) सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल रही.
इस अवसर पर शिक्षक जय प्रकाश कुमार सिंह, दिपक कुमार सिंह, मनोज सिंह, नीरज कुमार शर्मा, प्रभात सिंह, सुबोध मंडल आदि शिक्षक एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे. सभा का संचालन शंकरनाथ चतुर्वेदी ने किया.
यह भी पढ़े
यूएस से यूपी पुलिस को आया फोन,मेरे पापा खो गए
भ्रष्ट IAS अभिषेक प्रकाश का एक और बड़ा कांड
मशरक की खबरें : चाकूबाजी मे युवक घायल ,सदर अस्पताल छपरा में भर्ती
यौन उत्पीदन केस में पादरी बजिंदर सिंह का उम्रकैद की सजा, मोहाली जिला अदालत ने सुनाया फैसला
पत्नी ने बीच सड़क पर लगाए ठुमके, कांस्टेबल पति हुआ सस्पेंड, दो महिलाएं गिरफ्तार
मशरक की खबरें : चाकूबाजी मे युवक घायल ,सदर अस्पताल छपरा में भर्ती