प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए मैट्रिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित भारतीय कंप्यूटर साक्षरता मिशन के सभागृह में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सन शाइन पब्लिक स्कूल बड़हरिया के उन तमाम छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया,जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
इसके तहत स्कूल के डायरेक्टर अश्फाक खान की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका संचालन नेयाज अहमद ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अवर भू-निबंधन पदाधिकारी अभिषेक कुमार,कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, समाजसेवी डॉ अशरफ अली,अवनीत कुमार,अजीमुल्लाह खान आदि ने मैट्रिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
साथ ही,विद्यालय का नाम रोशन करने वाली चार बच्चियों शबाना परवीन,निगार खातून, शफाअली खान व शाईका खातून को प्रशस्ति पत्र ,मेडल और मोमेंटो के साथ नगद रुपयों से नवाजा गया। जहां शबाना परवीन(431) को 25 हजार रुपये का चेक दिया गया तो निगार खातून(411) को 20 हजार और शाईका खातून(409) और शफाअली खान(406) को 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार चेक के माध्यम से किया गया।वहीं इरम परवीन, लायेब नूर,फिरदौस खातून, नाहिद, मनीषा,पूजा कुमारी सहित 30 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सभी अतिथियों ने बच्ची-बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ईमानदारी, लगन और मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई में लगे रहने की नसीहत दी। इस मौके पर औरंगजेब खान,इमरान अहमद,हबीब अहमद,किशोर कुमार, विनय सिंह,मोहिबुल हफीजी, राजू कुमार, रामपुकार सर,सुबास कुमार, रंजन कुमार आदि मौजूद थे।धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर अश्फाक खान ने किया।
यह भी पढ़े
यूपी की खबरें : सीएम योगी ने किसानों के हित में उठाया कदम
प्रेमी के साथ अंतरंग मिली बहन, भाई ने हथौड़े से मारकर ले ली दोनों की जान
बिहार के लोगों ने बिहार को बदलने का दिया संकेत – प्रियरंजन युवराज
दिल्ली में प्रॉपर्टी बिजनेसमैन ने पत्नी की गला घोंटकर कर दिया हत्या
प्रेमी के साथ अंतरंग मिली बहन, भाई ने हथौड़े से मारकर ले ली दोनों की जान
विद्यालय में घुस ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका से की अभद्रता
नाबालिग साली के साथ जीजा ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पिकअप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार