पुस्तकालय में उपलब्ध डिजिटल उपलब्ध संसाधनों का घर बैठे लाभ उठा सकेंगे विद्यार्थी- प्रो. संजीव कुमार शर्मा
MGCU में अटल बिहारी वाजपेयी (वेब पोर्टल) वेबसाइट का लोकार्पण
⏭️प्रतीक कु. सिंह / मोतीहारी पु.च.
महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी केन्द्रीय पुस्तकालय में कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा एवं प्रति-कुलपति प्रोफेसर जी. गोपाल रेडडी के अटल बिहारी वाजपेयी (वेब पोर्टल) वेबसाइट का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार मे किया गया।
अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि यह वेब पोर्टल (वेबसाइट) कोविड – 19 महामारी जैसी स्थिति में विशेषकर शोधार्थियों एवं छात्रों को विशेष लाभ होगा । पोर्टल पर सीधे लॉगिन कर पुस्तकालय में उपलब्ध डिजिटल उपलब्ध संसाधनों का लाभ घर बैठे उठा सकते है l इस वेबसाइट पोर्टल पर डेलनेट, इनफलीबनेट , नॉट -नौल, जे-गेट, आईओपी साइंस, जे-स्टोर की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर कुलपति ने पुस्तकालय के कर्मचारियों को बधाई दी एवं इस नये नवाचार से होने वाले सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की l प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी ने कहा कि इस तरह की तकनीकी उपलब्धता आज हमारी अनिवार्य आवश्यकता बन गई है।
वेब पोर्टल वेबसाइट लोकार्पण कार्यक्रम के संयोजक प्रो रंजीत कुमार चौधरी ने वेबसाइट पोर्टल की विशेषताओं एवं इस पर उपलब्ध सूचना की जानकारी दी। कार्यक्रम के सह संयोजक डॉक्टर भवनाथ पाण्डेय ने वेब पोर्टल पर उपलब्ध विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया । इस वेब पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सामग्रियों को विकसित करने में रोबिन कुमार, रोहित पीलवान, शेखर हरित का प्रशंसनीय योगदान रहा है । कार्यक्रम में चाणक्य परिसर निदेशक प्रोफेसर आनन्द प्रकाश एव विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के वेबसाइट प्रभारी डॉक्टर नरेन्द्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा,व कुलपति के निजी सचिव कविता जोशी जी उपस्थित रहे।