कुवि के रोजगारपरक कोर्सिज से छात्र बनेंगे आत्मनिर्भर : प्रो. सोमनाथ सचदेवा 

कुवि के रोजगारपरक कोर्सिज से छात्र बनेंगे आत्मनिर्भर : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र  :

कुवि बना देश में सबसे पहले एनईपी-2020 को लागू करने वाला विश्वविद्यालय : कुलपति।

कुरुक्षेत्र, 7 जून : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रोजगारपरक कोर्सिज से छात्र आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय देश का प्रथम ऐसा विश्वविद्यालय है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू कर नई पहल की है। विश्वविद्यालय ने कौशलपूर्ण एवं आत्मनिर्भरता संबंधित पाठ्यक्रमों को लागू किया गया है। यह उद्गार कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चल रहे दाखिला प्रक्रिया की जानकारी देते हुए साक्षात्कार में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पीजी कोर्स व यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स व आईआईएचएस में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमें कुछ की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून व 17 जून, 2024 निर्धारित की गई है।

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एनईपी-2020 माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाला विद्यार्थी जब पासआउट होगा तो वो संस्कारवान होगा, कौशलयुक्त होगा, उसकी भाषा पर पकड़ होगी, वो पहले ही इंडस्ट्री से जुड चुका होगा व आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की स्थिति में होगा। एनईपी-2020 समय की मांग के अनुसार है। एनईपी गेम चेंजर होने जा रही है क्योंकि इसमें मल्टीपल एंट्री व एग्जिट के तहत छात्रों को कई विषयों का अध्ययन करने में मदद करेगी। जो लोग रोजगार के कारण विदेशों में जा रहे हैं उन्हें रोकने में एनईपी-2020 कारगर सिद्ध होगी। विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलेगे और वो अपना रोजगार स्वयं स्थापित करेंगे।

 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों के मद्देनजर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 19 ऑनलाईन प्रोग्राम शुरू किए गए हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोग्राम्स वेल्यू एडिड, एबिलिटी एनहांसमेंट व रोजगारपरक हैं जिनमें इंटर्नशिप व मल्टीपल एग्जिट व एंट्री का प्रावधान है।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने अपने सभी प्रोग्राम्स में भाषा की बाध्यता खत्म की है। कोई भी विद्यार्थी अपनी परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी व मिक्सड माध्यम में दे सकते हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोग्राम्स/पाठ्यक्रम मार्केट में जॉब के अनुसार कुवि फैकल्टी द्वारा तैयार किए गए हैं। आने वाले समय में कुवि के एनईपी प्रोडक्ट कौशलयुक्त, रोजगारपरक, आत्मनिर्भर होंगे व 2047 में विकसित भारत में योगदान दे पाएंगे।

इस अवसर पर लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया, उपनिदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा व ओएसडी पवन रोहिल्ला मौजूद थे।
पीजी, यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स में ऑनलाइन दाखिले की आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पीजी, यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया 23 मई से शुरु हो चुकी है जिसमें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए अलग से लिंक बनाया गया है।
आईआईएचएस में दाखिले की अंतिम तिथि 17 जून।
इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज (पूर्व नाम यूनिवर्सिटी कॉलेज) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न प्रोग्राम एवं कोर्सिज में दाखिले के योग्य अभ्यर्थी 17 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.kuk.ac.in@IIHS पर जाकर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़े

ATM में हेराफेरी करने वाले तीन साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

छह से अधिक मानव तस्करों को किया गिरफ्तार:क्रमभूमि एक्सप्रेस में डरे-सहमे बैठे थे 12 नाबालिग, रेल पुलिस ने सभी को

कराया मुक्त

अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व पार्षद के बेटे को मारी दो गोलियां, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती

जेल में बंद लोग वोट नहीं डाल सकते पर चुनाव कैसे लड़ सकते है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!