निगरानी विभाग के हाथ चढ़े भगवानपुर थाना के सब इंसपेक्टर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में निगरानी विभाग आए दिन घुसखोर अधिकारियों को पकड़ रहा है इसके बावजूद भी घुसखोर अधिकारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही मामला सामने आया है जहां निगरानी विभाग के टीम ने एक घुसखोर अधिकारी को एक लाख पचास हजार रूपया घुस लेते हुए गिरफतार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष विनीत कुमार झा ने केस के परिवादी सौरभ कुमार से एक लाख पचास हजार रूपया का मांग किया। सौरभ ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग पटना में किया।
निगरानी विभाग ने मामले की जांच कर सोमवार को निगरानी विभाग के डीएसपी अरूणोदय पांडेय ने अपने टीम के साथ जाल बिछाया और एक लाख पचास हजार रूपया घुस लेते रंगे हाथ सब इंसपेक्टर विनीत कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर चला गया । निगरानी विभाग के टीम में डीएसपी अरूणोदय पांडेय, डीएसपी समीर झा, राजन जी, इंसपेक्टर संजीव, मिथिलेश, देवीलाल, दरोगा ऋषिकेश, नरेश, सिपाही मोहन पांडेय मौजूद थे।
यह भी पढ़े
NEET पेपर लिक होने को लेकर छात्र संगठन आइस ने किया विरोध प्रर्दशन।
बिजली और पानी की किल्लत से परेशान हरियाणा की जनता : अनुराग ढांडा
नागरिक आधार कार्ड अपडेशन के लिए 14 जून तक करें आवेदन : डा. वैशाली शर्मा
एचसीएस साक्षात्कार तैयारी कार्यक्रम में नए दृष्टिकोण एवं तकनीक से कराया अवगत