राष्ट्रीय एकता और सद्भावना के महान दूत थे सुब्बाराव -दीपक भाई

राष्ट्रीय एकता और सद्भावना के महान दूत थे सुब्बाराव -दीपक भाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):


ब्रदर ऑफ़ द नेशन के नाम से मशहूर गांधीवादी विचारक , स्वतंत्रता सेनानी तथा राष्ट्रीय युवा योजना के निदेशक रहे डॉ.एसएन सुब्बाराव उर्फ भाई जी की तृतीय पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन जिले के हरनौत स्थित सद्भावना नगर में किया गया ।इस कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी चंद्रउदय कुमार ने किया ।संचालन करते हुए उन्होंने सुब्बाराव को महान महापुरुष बताया ।

वही डॉ सुब्बाराव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए सद्भावना मंच (भारत )के संस्थापक दीपक कुमार ने कहा कि ज्यादातर विद्वानों ने गांधीवादियों की श्रेणी में सुब्बाराव को विनोबा और जेपी के बाद सबसे बड़े महापुरुष में शामिल किया है । वस्तुतः सुब्बाराव महान स्वतंत्रता सेनानी, गांधीवादी विचारक, महान संत व शांति, सद्भावना के महान दूत थे।उन्हें देश और दुनियाभर में अनेकों प्रतिष्ठित सम्मान मिला था।

वे देश और दुनिया भर के युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे और संविधान में मान्यता प्राप्त 22 भाषाओं के जानकार थे । उन्हें भाई जी के नाम से भी जाना जाता है ।सुब्बाराव जी का जन्म बेंगलुरु में हुआ था । वे आजीवन देश सेवा में लगे रहे।चंबल के डाकुओं को आत्म समर्पण कराने में भाई जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उन्होंने लाखों लाख नौजवानों को युवा शिविरों के माध्यम से प्रशिक्षित कर गांधीवादी विचारों और मूल्यों के प्रति प्रेरित किया।तथा देश सेवा के प्रति एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया ।

उनका निधन 92 वर्ष की अवस्था में 27 अक्टूबर 2021 को जयपुर के एस एम एस हॉस्पिटल में ह्रदय गति रुकने के कारण हो गया । उनका अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के मुरैना जिला स्थित महात्मा गांधी सेवा आश्रम में राजकीय सम्मान के साथ किया गया।वे युवाओं को आजीवन एकता ,सद्भावना और शांति का पैगाम देते रहे ।समाजसेवी दीपक कुमार के विशेष आवाहन पर डॉ.सुब्बाराव का आगमन 2017 में हरनौत के सद्भावना नगर में हुआ था ।

सुब्बाराव को याद करते ही सद्भावना नगर वासी की आंखे नम हो जाती है ।उन्होंने ही इस नगर का नामकरण किया था ।
इस मौके पर चंद्रभूषण सिंह,शिक्षक बृंद पासवान अधिवक्ता भूषण जी, मुरारी जी,
सुनील कुमार, जैक्सन, वीरेंद्र पांडे,ऊषा देवी सहित दर्जनों लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।वही देश के प्रति उनके महत्वपूर्ण योगदान व कार्यों को लोगो ने याद किया ।
सद्भावना मंच (भारत) सुब्बाराव जी की प्रेरणा से ही समाजसेवी दीपक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित है।

यह भी पढ़े

बिहार में एक बार फिर फर्जी दारोगा गिरफ्तार!

29 अक्टूबर मंगलवार को धनवंतरी जयंती एवं  धनतेरस मनायी जाएगी

क्षेत्र स्तरीय ज्ञान-विज्ञान मेला में महावीरी विजयहाता का शानदार प्रदर्शन

पुण्यतिथि पर याद किए गए विद्यालय के संस्थापक सचिव केशवचंद्र वर्मा

सिधवलिया की खबरें :घर के सामने खड़े ट्रैक्टर की चोरी

पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी पर लगायी सुरक्षा की गुहार

Leave a Reply

error: Content is protected !!