बैकुंठपुर प्रखण्ड के सभी प्रधानाध्यापक अनुपस्थिति विवरणी बीआरसी में जमा करें- बीईओ
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के नियमित शिक्षक एवं शिक्षकाओं के बीच अनुपस्थिति विवरणी जमा करने हेतु उहमपोह की स्थिति बनी हुई है। चूंकि अनुपस्थिति विवरणी पूर्व में लल्लन मिश्रा जो प्रखंड के चिन्हित विद्यालय राजकीय मध्य विद्यालय चमनपुरा की डीडीओ मेकर है, उन्हीं के पास जमा करना होता था। परंतु उनका निलंबन हो गया है। निलंबन अवधि में अब यह जबाबदेही नियमानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के जिम्मे आ जाती है।
इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैकुंठपुर के द्वारा स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया गया कि प्रखंडाधीन सभी प्राथमिक ,/उत्क्रमित मध्य विद्यालय /, मध्य विद्यालय,/ उच्च माध्यमिक विद्यालय के नियमित शिक्षको कै विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक/प्रधान शिक्षक अगले आदेश तक अपने अपने विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक गणों की अनुपस्थिति विवरणी बीआरसी, बैकुंठपुर कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे ।इसके लिए समय का निर्धारण 20 दिसंबर2021 से 22 दिसंबर 2021 तक का रखा गया है। विलंब की सारी जवाबदेही संबंधित सभी प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक/प्रधान शिक्षक की होगी।
यह भी पढ़े
छात्रा सरेराह मांगती रही जान की भीख, चाकू से वार करता रहा मनचला.
उद्घाटन मैच में देवरिया ने सीवान को 182 रनों से पराजित, किया सेमीफाइनल में प्रवेश
विवेक शुक्ला को दूरसंचार मंत्रालय ने सलाहकार समिति का सदस्य बनाया
क्या भूल जाने के अधिकार की अंतर्राष्ट्रीय कानूनी अवधारणा भारत में विकसित हो रही है?
जीतनराम मांझी ने ब्राह्मणों को गाली दी, फिर की क्षमा याचना.