कामयाबी – लक्जरी कार से 193 किलो गांजा बरामद, ड्राइवर फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
बाढ अनुमंडल अंतर्गत सालिमपुर थाना क्षेत्र के पुलिस को बड़ी़ सफलता मिली है ! खबर के अनुसार गुप्त सूचना मिली की ग्राम बहादुरपुर से सुंदरपुर जाने वाली ग्रामीण रोड़ से उजाला रंग के टाटा नेक्सों कर से अवैध गांजा बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है!
इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बाढ़ S.D.P.O2 के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन कर ग्राम बहादुरपुर से टाटा नेक्शन कार से 41 बंडल प्लास्टिक के पॉलिथीन से पैक किया हुआ कुल 193.07 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया !
परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन टाटा नेक्शन को भी जप्त कर लिया गया है लेकिन गांजा तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा इस संबंध में टाटा नेक्शन के चालक और मालिक के हस्ताक्षर किया हुआ 2 लाख का चेक, वीवो कंपनी की टच स्क्रीन बरामद किया गया।
वीवो टच स्क्रीन के धारक के विरुद्ध सालिमपुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में सलीमपूर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, ASI अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, संजय कुमार, कुमारी अनामिका, उदय कोरा यादव, नीतू कुमारी मौजूद रही।
यह भी पढ़ें
बिहार का कुख्यात अपराधी बंगाल से हुआ गिरफ्तार, इन आपराधिक मामलों में था शामिल
क्या ग़ैर-शिक्षक भी बन सकेंगे कुलपति?
ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
आग लगने से दो फुसनुमा घर जलकर हुआ खाक
पुष्पा कुमारी बनी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव बधाईयों का लगा तांता
तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़, छह की मौत, 40 घायल
पुत्र की कामना के लिये पौष पुत्रदा एकादशी व्रत के नियम और उपाय।
डीएवी के शिक्षकों ने अभिभावकों की संगोष्ठी में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की अपील