कामयाबी कोई मंज़िल नहीं है,कामयाबी एक सफ़र है-अंसारी सर

कामयाबी कोई मंज़िल नहीं है,कामयाबी एक सफ़र है-अंसारी सर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हिंदी साहित्य की तैयारी के लिए ऑनलाइन संस्थान 

हिन्दीवर्सिटी’ सदैव आपके साथ है.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

वर्तमान युग में जिस भीषणता के साथ जीवन-संघर्ष चल रहा है उसमें वे ही सफल हो सकते हैं जो स्मार्ट स्टडी (बुद्धिमानी व चतुराई युक्त स्टडी) कर रहे हैं। आप पूरी तन्मयता से क्लास पढ़िए ।याद रखिये, आपको अपनी सीट अपने लिए सुनिश्चित करनी है।

संस्थान के संचालक अंसारी सर  ने बताया की आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चल रहे whatspp पर प्रतिदिन ‘अध्यायवार प्रश्नोत्तरी’ का Private Lecture Linc क्रम संख्या से भेजा जाएगा। आपके whtspp पर भेजे गए मैसेज में नीले रंग के Linc को टच करते ही आपका class open हो जाएगा।

वर्तमान युग में जिस भीषणता के साथ जीवन-संघर्ष चल रहा है उसमें वे ही सफल हो सकते हैं जो स्मार्ट स्टडी (बुद्धिमानी व चतुराई युक्त स्टडी) कर रहे हैं। आप पूरी तन्मयता से क्लास पढ़िए मगर इस Private Lecture Linc को किसी से भी शेयर न करें। अगर आप करते हैं तो आप स्वयं अपना कॉम्पटीशन कठिन बना रहे होते हैं। याद रखिये, आपको अपनी सीट अपने लिए सुनिश्चित करनी है।
‘हिन्दीवर्सिटी’ सदैव आपके साथ है।

अध्यायवार (Paid class) प्रश्नोत्तरी का समय–

1. साहित्य (साहित्य +गद्य का विकास + काव्यशास्त्र + भाषा विज्ञान +संस्कृत) = सायं 6 बजे से 7 बजे तक

2. व्याकरण (सम्पूर्ण) = रात्रि 9:15 से 10:15 बजे

PGT-TGT, परीक्षाओं में हिंदी साहित्य सेक्शन में पूरे अंक सुनिश्चित करने के लिए डॉ अंसारी सर के मार्गदर्शन में इस एक घंटे की लाइव क्लास….
ऑनलाइन फुल बैच ज्वाइन करने के लिए संपर्क करें-: 8574379652

Telegram Linc से जुड़कर आप सभी लोग प्रतिदिन साहित्य व व्याकरण प्रश्न-अभ्यास कर सकते हैं,जिससे आपकी मूल्यांकन स्किल अच्छी हो जाएगी।

अंत में सर ने कहा की आप सब इसी उत्साह से पढ़ते रहें और कामयाबी के शिखर को छुएं, हमारी शुभकामनाएँ !

Leave a Reply

error: Content is protected !!