36 घंटे के अंदर छपरा के सोनपुर के IDBI बैंक लूट का सफल उद्भेदन

36 घंटे के अंदर छपरा के सोनपुर के IDBI बैंक लूट का सफल उद्भेदन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लूटे गए कैश और हथियार समेत 5 अपराधी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के सोनपुर के IDBI बैंक में हुए लूटकांड का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए 9 लाख 31 हजार 200 रुपए कैश, हथियार और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं सारण एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि पकड़े जाने के बाद पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि शेयर मार्केट में उन्हें भारी नुकसान हुआ था। कर्ज से उबरने को लेकर उन्होंने बैंक लूट साजिश रची। आइडिया उन्हें ओटीटी सीरीज देखकर आया था। पकड़े गए अपराधियों में दो के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

डायल 112 पर फोन कर दी गलत जानकारी एसपी ने बताया कि लूटकांड के मुख्य रूप से तीन दोस्त ही साजिशकर्ता हैं। जिनके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लूटकांड को अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने लूट के दौरान डायल 112 को फोन करके गलत जानकारी दी।लूट से पहले अपराधियों ने डायल 112 पर फोन कर टारगेट बैंक IDBI बैंक से दूर लोकेशन पर मारपीट की घटना का सूचना दी। ताकी घटनास्थल से दूर पुलिसकर्मियों को भ्रमित किया जा सके और आसानी से लूट की घटना को अंजाम दिया जा सके।लूटकांड में पकड़े गए अपराधियों के पास से 9 लाख 31 हजार 200 रुपए कैश, दो फुल लोडेड पिस्टल, एक देसी तमंचा, 4 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार एक अपाची बाइक और लूट के समय पहने गए कपड़े बरामद हुए हैं। 9.31 लाख कैश और हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधी रमेश चौधरी (27) मूलरूप से मधुबनी के बेनीपट्टी का रहने वाला है।

 

बैंक से लूटे गए 1 लाख रुपए के साथ उसे सोनपुर में बल्ली टोला से गिरफ्तार किया गया है। शराब कांड में वो पहले भी जेल जा चुका है।सोनपुर के जहांगीरपुर वार्ड नंबर 1 निवासी कृष्ण गोपाल राय का बेटा देवानंद राय (26) को लुटे गए कुल 8,31,200 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में वह हत्याकांड में आरोपी रहा है।जहांगीरपुर वार्ड नंबर 1 निवासी स्वर्गीय मनोज कुमार के बेटे धीरज कुमार (24) को लूट में इस्तेमाल किए गए पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जहांगीरपुर वार्ड नंबर 1 निवासी हरेंद्र राय का बेटा चुन्नु कुमार (18) को लूटकांड में इस्तेमाल किए हथियार और कारतूस को छिपाने में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।सोनपुर के गंगाजल टोला निवासी विजय कुमार के बेटे गोलू कुमार (18) को घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल एवं 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद सामानः
लूटी गई कुल राशि 09,31,200 / रूपये
कुल 02 देशी लोडेड पिस्टल मैगजीन सहित।01 देशी कट्टा 7.65 एम०एम० का जिन्दा कारतूस 04,
315 बोर का कारतूस 02
एक अपाची मोटरसाईकिल
एक स्विफ्ट मारूती कार
कुल 06 मोबाईल फोन
घटना के समय अपराधकर्मियों द्वारा पहना गया वस्त्र, यथा, नकाब, जूता, सैण्डल, जींस, टीसर्ट,सर्ट, आदि।
छापेमारी दल में शामिल सदस्य :-
1. श्री नवल किशोर पुलिस उपाधीक्षक-सह-अनुलमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर सारण।
2. श्री राजनंदन कुमार पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष सोनपुर थाना सारण।
3. प्र०पु०अ०नि० सुजित कुमार जिला आसूचना इकाई।
4. प्र०पु०अ०नि० साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई।
5. पु०अ०नि० निरज कुमार यादव, सोनपुर थाना।
6. प्र०पु०अ०नि० कुन्दन
कुमार, सोनपुर थाना।
7. स०अ०नि० अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना।
8. स०अ०नि० रंजीत कुमार सिंह, सोनपुर थाना।
9. स०अ०नि० चंदन कुमार, सोनपुर थाना।
10. स०अ०नि० विनय कुमार, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
इस उपलब्धि के लिए छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्यों को पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

पूर्वी और पश्चिमी चंपारण का मोस्ट वांटेड अपराधी STF के हत्थे चढ़ा, सिर पर था 25 हजार का इनाम

1200 रुपए के लिए 5 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 19 घंटे में किया बरामद

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की क्या स्थिति है?

जनगणना: पहली बार पूरी तरह से डिजिटल जारी होगें आंकड़े

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस:अब भारत चांद पर है

शीतलपुर गांव में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, हजारों की संपति चुराई

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!